अफगानी लोग इंडियन से नहीं लेते हैं पैसे
अफगानिस्तान जाने वाले हर भारतीय की एक ही शिकायत होती है-अफगानिस्तान में लोग उनसे कुछ खरीदने, रेस्टोरेंट में खाने या होटल में ठहरने पर पैसे नहीं लेते। क्यों? क्योंकि अफगानिस्तान उन्हें खास मेहमान और उससे भी बढ़कर भाई मानते हैं।
Every Indian who visits Afghanistan has only one complaint: Afghans don’t accept money from them when they buy something, eat in a restaurant, or stay in a hotel. Why? Because Afghans see them as special guests and more importantly as brothers. 🇦🇫❤️🇮🇳 pic.twitter.com/QBjjx7rK2J
— Fazal Afghan (@fhzadran) November 9, 2025
दक्षिण एशिया में मजबूत साझेदार बनें दोनों देश
एक और यूजर ने लिखा-अफगान लोगों की भलाई के लिए ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाएं। साथ मिलकर, हम आगे बढ़ेंगे और दक्षिण पूर्व एशिया का एक मजबूत अर्थव्यवस्था और शक्ति केंद्र बनेंगे। इन दोनों देशों के बीच और अधिक रक्षा साझेदारी और खुले स्वतंत्र व्यापार समझौतों की आवश्यकता है।
Lots and tons of love with blessings and prayers for the all good for Afghan 🇦🇫 people.
— Dr Rajneesh Tyagi (@drRajneesh15) November 9, 2025
Together, we will grow and become a strong economy and power centre of South East Asia. More Defence partnerships and open independent trade agreements are required between these two…
एक यूजर ने लिखा-दोनों देशों को साथ आना चाहिए
अफगानिस्तान वह देश है जहां से अमेरिका को अफगानिस्तान को हराने और उस पर नियंत्रण करने के सभी प्रयास करने के बाद अपने हथियार, तोपखाने और उपकरण छोड़कर भागना पड़ा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। वे बहादुर देशभक्त लोग हैं जो अपने देश से प्यार करते हैं। भारत एक विकासशील राष्ट्र है जिसके पास सभी क्षेत्रों में अपार अवसर हैं। दोनों को इसका लाभ उठाना चाहिए। आइए फिर से करीब आएं।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर जमकर संघर्ष से अशांति
नवभारत टाइम्स की एक स्टोरी के अनुसार, हाल ही में पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर भीषण लड़ाई ने व्यापक क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ा दिया है। पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच बार-बार झड़पें हुई हैं, और इस्लामाबाद पर हवाई हमले और जवाबी कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है। तालिबान शासन ने इन कार्रवाइयों की निंदा की है और चेतावनी दी है कि संघर्ष सीमा पार भी फैल सकता है। इस बीच, सोशल मीडिया एक्स पर अफगानी और पाकिस्तानी लोगों में जमकर जुबानी जंग चल रही है। अफगानी लोग भारत से अपनी दोस्ती की दुहाई दे रहे और पाकिस्तान को भर-भरकर सुना रहे हैं। पहले भी भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।
An Indian tourist in Afghanistan was stopped by the Taliban at a checkpoint for a routine passport check. But the moment he said he was from India, they smiled, welcomed him, & let him go without even checking his documents. This is how Afghanistan treats its true friends. 🇦🇫❤️🇮🇳 pic.twitter.com/YsKFVVEVP5
— Fazal Afghan (@fhzadran) October 7, 2025
अफगान लोग बोले-भारत ही है सच्चा दोस्त
सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर वाहिदा ने कहा-भारत अफगानिस्तान का सच्चा दोस्त है। वह हमेशा हमारे साथ रहा है। सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि सच्चे समर्थन से। शिक्षा से लेकर विकास तक वे अफगान लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। सच्चे दोस्त मुश्किल वक्त में ही पहचाने जाते हैं और भारत ने यह साबित कर दिया है।
टीम 93000 जमकर हुआ ट्रेंड
सोशल मीडिया पर अफगानी लोग पाकिस्तान को टीम 93000 कह रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान की 1971 की जंग में भारत के हाथों शर्मनाक हार हुई थी। 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ था, जब पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों को भारत के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा था।
You may also like

ब्लड शुगरˈ तेज़ी से बढ़ने पर सबसे पहले करें ये काम, क्लिक कर तुरंत जान लें﹒

कन्फ्यूजन नेˈ ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण﹒

इन चीजोंˈ के साथ कभी भी मिलाकर नहीं खाना चाहिए आपको नींबू, पड़ जाएंगे लेने के देेने﹒

शादी करनेˈ को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?﹒

इंदौरः टोस्ट में मिला रहे थे आर्टिफीसियल स्वीटनर, जिला प्रशासन ने बंद कराई फैक्ट्री




