Fridge Gas leak reason : फ्रिज की गैस लीक हो जाना लोगों के लिए बड़ी मुश्किल बन जाता है। आपने अभी तक गैस लीक होने के बारें में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज की गैस क्यों लीक जाती है। कॉपर पाइप में लीक, कंप्रेसर की सील ढीली होना या गलत इंस्टॉलेशन इसके प्रमुख कारण हैं। कभी-कभी थर्मोस्टेट या सेंसर की खराबी से भी प्रेशर बिगड़ जाता है तो गैस बाहर निकलने लगती है। सर्दी हो या गर्मी, दोनों सीजन में फ्रिज की जरूरत होती है ताकि खाना, दूध और सब्जियों ताजी रहें। फ्रिज की गैस निकल जाना एक आम समस्या है, जो ठंडक कम होने या बिल्कुल खत्म हो जाने का कारण बनती है। इसके पीछे कई सामान्य और टेक्निकल कारण हो सकते हैं। साथ ही, फ्रिज की गैस निकलने से कई पार्ट्स पर असर पड़ता है या वे खराब भी हो सकते हैं। लगातार चलने के बावजूद सही कूलिंग नहीं होने का कारण गैस लीक हो सकता है। इससे कम्प्रेसर को भी नुकसान पहुंच सकता है। आइये, आज हम आपको फ्रिज की गैस निकलने के कारण बताते हैं ताकि आप इन बातों का ध्यान रखें और आपको ऐसी समस्या ना हो।   
   
कॉपर पाइप में लीकेज है बड़ा कारणसमय के साथ-साथ फ्रिज में दिए गए कॉपर पाइप में जंग लग जाती है। या फिर वह क्रैक हो जाता है। इस कारण फ्रिज की गैसे धीरे-धीरे लीक होना शुरू हो सकती है।
   
कम्प्रेसर की सील ढीली होना फ्रिज का ठंडा होना या ना होना काफी हद तक उसके कम्प्रेसर पर निर्भर करता है। इसमें एक सील लगी होती है। लंबे समय के बाद सील ढीली हो जाती है या फिर सही से नहीं लगी होती है। इस कारण गैस बाहर निकलने लगती है।
   
कंडेंसर कॉइल में क्रैक या जॉइंट फेल होना टेक्निकल कारण की बात करें तो फ्रिज से गैस लीक होने का सबसे बड़ा टेक्निकलर कारण कंडेंसर काइल में क्रैक आना हो सकता है।
   
गलत इंस्टॉलेशन या रिपेयरिंग से भी निकल जाती है गैसगैस खत्म हो जाने के बाद गैस पाइप में एयर आ जाती है और दोबारा गैस फिल करते समय अगर वैक्यूम सही से नहीं निकाला जाता है, तो लीक होने की संभावना बढ़ जाती है।
   
गैस निकलने से क्या होगा?अगर फ्रिज की गैस निकल जाती है तो आपको वह ठंडा नहीं करेगा। इससे उसके कई पोर्ट्स पर दबाव भी पड़ता है, जिससे वे खराब हो सकते हैं। बिजली का बिल भी बढ़ जाता है, क्योंकि कम्प्रेसर पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है और उसे अधिक काम करता है।
कॉपर पाइप में लीकेज है बड़ा कारणसमय के साथ-साथ फ्रिज में दिए गए कॉपर पाइप में जंग लग जाती है। या फिर वह क्रैक हो जाता है। इस कारण फ्रिज की गैसे धीरे-धीरे लीक होना शुरू हो सकती है।
कम्प्रेसर की सील ढीली होना फ्रिज का ठंडा होना या ना होना काफी हद तक उसके कम्प्रेसर पर निर्भर करता है। इसमें एक सील लगी होती है। लंबे समय के बाद सील ढीली हो जाती है या फिर सही से नहीं लगी होती है। इस कारण गैस बाहर निकलने लगती है।
कंडेंसर कॉइल में क्रैक या जॉइंट फेल होना टेक्निकल कारण की बात करें तो फ्रिज से गैस लीक होने का सबसे बड़ा टेक्निकलर कारण कंडेंसर काइल में क्रैक आना हो सकता है।
गलत इंस्टॉलेशन या रिपेयरिंग से भी निकल जाती है गैसगैस खत्म हो जाने के बाद गैस पाइप में एयर आ जाती है और दोबारा गैस फिल करते समय अगर वैक्यूम सही से नहीं निकाला जाता है, तो लीक होने की संभावना बढ़ जाती है।
गैस निकलने से क्या होगा?अगर फ्रिज की गैस निकल जाती है तो आपको वह ठंडा नहीं करेगा। इससे उसके कई पोर्ट्स पर दबाव भी पड़ता है, जिससे वे खराब हो सकते हैं। बिजली का बिल भी बढ़ जाता है, क्योंकि कम्प्रेसर पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है और उसे अधिक काम करता है।
You may also like
 - झारखंड में पांच जेल अधीक्षकों की हुई पोस्टिंग, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक
 - छात्रों के हित को ध्यान में रखकर करें पुस्तक लेखन का कार्य: प्रबल सिपाहा
 - मोंथा' की विदाई पर भी आफत: चक्रवाती तूफान कमजोर हुआ, पर अवशेषों ने छत्तीसगढ़ के किसानों की नींद उड़ाई
 - राज्यपाल पटेल ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
 - प्रधानमंत्री ने मीडिया के संपादकों से की वार्ता, चुनाव होने पर संदेह न करने की अपील की




