श्रीनगरः कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। हमले में मरने वालों में ज्यादातर कामकाजी और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हैं। नेवी अफसर को बनाया निशानाइस हमले में हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले 26 साल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पहलगाम में मौत हो गई। विनय भारतीय नौसेना में लेफ्टीनेंट के पद पर थे। वे कोच्चि में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि विनय छुट्टी पर थे। उनकी शादी 16 अप्रैल को ही हिमांशी नरवाल से हुई थी। वे अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। शादी के बाद 19 अप्रैल को करनाल में एक रिसेप्शन हुआ था। इसके बाद विनय और हिमांशी पहलगाम और जम्मू-कश्मीर के दूसरे हिस्सों में घूमने गए थे। बताया जा रहा है कि विनय को छाती, गर्दन और बाएं हाथ में गोली लगी थी ।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आईबी अफसर को मारी गोलीइसी तरह खुफिया ब्यूरो के एक अफसर की आतंकियों ने हत्या कर दी। ये अफसर छुट्टी पर थे और अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। IB सूत्रों के अनुसार, मनीष रंजन बिहार के रहने वाले थे। उनकी हत्या उनके परिवार के सामने हुई।मनीष रंजन छुट्टी लेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। शुरुआती खबरों के अनुसार, उनकी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं। रंजन पिछले दो सालों से IB के हैदराबाद ऑफिस में काम कर रहे थे। वे वहां ministerial section में थे। वे शहर में ही सरकारी क्वार्टर में रहते थे। उनके साथियों का कहना है कि वे बहुत ही भरोसेमंद और कुशल थे। वे मुश्किल मामलों को भी आसानी से संभाल लेते थे।एक और दुखद खबर है। कोलकाता के रहने वाले 40 साल के बितान अधिकारी भी मारे गए। वे फ्लोरिडा में एक टेक कंपनी में काम करते थे। बितान अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पहलगाम घूमने गए थे। वे 8 अप्रैल को अपने बूढ़े माता-पिता से मिलने कोलकाता आए थे। फिर वे अपनी पत्नी सोहिनी और बेटे हृदान के साथ पहलगाम पहुंचे थे। हमले में सोहिनी और हृदान बच गए हैं। वे अब कोलकाता जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने X पर कहा, "मैंने सोहिनी को भरोसा दिलाया है कि मेरी सरकार उनके पति के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।" मुंबई के बैंकर को मार डालामुंबई में एक बैंक में काम करने वाले शैलेश कलाथिया की भी आतंकियों ने हत्या कर दी। वे सूरत के रहने वाले थे। शैलेश का 44वां जन्मदिन था और वे इसे पहलगाम में मनाने वाले थे। लेकिन आतंकियों ने उन्हें एक दिन पहले ही मार डाला। इससे उनका पूरा परिवार सदमे में है।शैलेश मुंबई के कांदिवली में एक बड़े सरकारी बैंक में काम करते थे। वे अपनी पत्नी शीतल, बेटी नीति और बेटे नक्ष के साथ कश्मीर घूमने गए थे। गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने उनकी मौत की पुष्टि की है। इन घटनाओं से पूरे देश में शोक की लहर है। लोग आतंकियों की इस कायराना हरकत की निंदा कर रहे हैं। सरकार इन परिवारों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही है।
You may also like
ला लीगा 2024-25: ओल्मो के गोल से बार्सिलोना ने मल्लोर्का को हराया
प्रीमियर लीग: इंजरी टाइम में नून्स के गोल से मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 2-1 से हराया
दुनियाभर के 97% बिजनेस लीडर्स जीवाश्म ईंधन के खिलाफ, विरोध पीछे के ये हैं कारण
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कीथ स्टैकपोल का 84 वर्ष की उम्र में निधन
सऊदी से लौटते ही पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर ही बुलाई बैठक, एनएसए डोभाल और विदेश मंत्री मौजूद