टीकमगढ़ः मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ डिले में रविवार के दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टेगौर हाल के पास कुण्डेश्वर मार्ग पर एक अनियंतित्र एसयूवी ने दो बाइक को रौंद दिया। इस घटना में 2 बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। इसमें पति, पत्नी के साथ ही उनका तीन साल का मासूम शामिल है। इस घटना के बाद से परिजन बदहवास बने हुए हैं। वहीं, घटना के बाद फरार एसयूवी चालक की तलाश की जा रही है।दरअसल, रविवार की दोपहर 3 बजे के लगभग कुण्डेश्वर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी ने टेगौर हाल के पास दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में एक बाइक पर सवार संजय पुत्र गौरशंकर साहू, उनकी पत्नी रीता साहू और पुत्र रुद्र 3 वर्ष की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार ग्राम खिरिया निवासी प्रतीक पुत्र करण राय 30 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया।घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद संजय साहू, रुद्र और प्रतीक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत में रीता का उपचार शुरू किया था। लेकिन हॉस्पिटल आने के आधे घंटे बाद ही रीता की भी सांसे थम गई। बेटे को दिखाकर लौट रहे थे पति-पत्नीघटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि मृतक संजय के पास से जिला अस्पताल का एक पर्चा मिला है। इसमें उनके बेटे का नाम है। ऐसे में समझ में आ रहा है कि यह लोग अस्तौन से अपने बेटे को दिखाने जिला अस्पताल आए होंगे। यहां से वापस अपने घर जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। बहुत तेजी से दौड़ रही थी एसयूवीप्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एसयूवी कार बहुत तेजी से दौड़ रही थी। ऐसे में टीकमगढ़ की ओर से जा रहे इन बाइक सवारों को बचने का भी मौका नहीं मिला। वहीं, इनको रौंदने के बाद एसयूवी दो पलटी खाकर सड़क किराने आड़ी खड़ी हो गई। इस दौरान ड्राइवर उतरकर भागने में सफल हो गया। हालांकि एसयूवी के पलटी खाने बाद लोगों ने इसे घेर लिया था। पुलिस ने इस एसयूवी का पता कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना था कि यह एसयूवी डुमरऊ निवासी किसी पाल की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
You may also like
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को धनवान बनाती है ये आदतें, क्या आप में भी है? ∘∘
बच्चों का भविष्य खराब करते हैं ऐसे मां-बाप, होते हैं अपनी संतान के दुश्मन' ∘∘
Chanakya Niti: जिस घर की मुखिया में होती है ये 4 आदत. वहां कभी नहीं रुकती बरकत ∘∘
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ∘∘
Chanakya Niti: अब बेटे की वजह से समाज में पिता की नहीं उड़ेगी मजाक लेकिन माननी होगी चाणक्य की ये बात ∘∘