Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 22 मई: आज बीकानेर में पीएम मोदी, वक्फ पर तीसरे दिन सुनवाई, आईपीएल में आज किसकी भिड़ंत, पढ़ें हर बड़े अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर जिले में होंगे। यहां पीएम मोदी रेलवे, सड़क, बिजली और जल समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • वक्फ कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई आज तीसरे दिन भी जारी रहेगी। बुधवार को सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए वक्फ संशोधन कानून का बचाव किया।
  • मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (अरशद मदनी) की उत्तर प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी समिति की अहम बैठक आज लखनऊ में होगी। वक्फ संशोधन कानून से पैदा हालात पर चर्चा होगी।
  • गुजरात टाइटंस आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय को कायम रखते हुए टॉप-2 में जगह पक्की करने का होगा।
image अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. पीएम मोदी का बीकानेर दौरा आज, देश को देंगे कई सौगातेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वह बीकानेर जाएंगे और सुबह करीब 10:30 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे। पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 2. दिल्ली-एनसीआर आंधी-बारिश से कोहराम, कई फ्लाइट हुईं प्रभावितदिल्ली-एनसीआर में बुधवार को दिनभर गर्मी और उमस के बाद देर शाम 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। इसके साथ ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जलभराव हुआ और यातायात जाम हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट फ्लाइट परिचालन प्रभावित हुआ, जबकि येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'। image 3. प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार एंट्री, दिल्ली को करारी शिकस्तमुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री मार ली है। इस तरह दिल्ली का सफर खत्म हो चुका है, जबकि मुंबई इंडियंस अब टॉप-2 की जंग में शामिल हो गई है। मुंबई इंडियंस 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का एक बार फिर खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 4. वक्फ इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं... केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से ऐसा क्यों कहाकेंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वक्फ इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं है, इसलिए इसे मौलिक अधिकार नहीं माना जा सकता। सरकार वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वैधता पर बहस कर रही है। शीर्ष अदालत में आज भी इस पर सुनवाई है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'। image 5. अमेरिका ने भारत की मान ली ये बात तो चीन की खड़ी होगी खाट, 'महाडील' पर बड़ा अपडेट भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक अंतरिम व्यापार समझौता होने की उम्मीद है, जो 8 जुलाई से पहले हो सकता है। इस समझौते में भारत ने घरेलू उत्पादों पर लगने वाले 26% अतिरिक्त टैरिफ से छूट मांगी है, जिससे भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'। image अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. चीन ने भारत के 'दोस्‍त' अफगानिस्‍तान को भी फुसलाया... क्लिक करें 2. सोनिया-राहुल की क्या बढ़ेंगी मुश्किलें?... क्लिक करें 3. दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान से कैसे मचा हड़कंप... क्लिक करें 4. पाकिस्तान हाई कमीशन के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश... क्लिक करें5. छत्तीसगढ़ में 27 खूंखार नक्सली ढेर, पीएम मोदी ने क्या कहा... क्लिक करें image अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. ट्रंप ने दिया नया धोखा, 40 साल से रह रहे भारतीयों को अमेरिका से जाना पड़ सकता है... क्लिक करें2. विदेशी धरती से आप के राघव चड्ढा आतंकवाद के खिलाफ हुए फायर... क्लिक करें3. अमेरिका से डील पर बौखलाई बांग्लादेशी सेना... क्लिक करें4. एमपी में कहां से होगी मॉनसून की एंट्री... क्लिक करें5. ऋषभ पंत के 27 करोड़ के बदले मिल जाते ये '24 चैंपियन'... क्लिक करें image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
Loving Newspoint? Download the app now