नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो अपने नेटवर्क पर सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के लिए मौजूदा CCTV कैमरे को आधुनिक AI आधारित CCTV कैमरे से रिप्लेस कर रही है। इसकी शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई है। मेट्रो अधिकारी के मुताबिक, जिन कैमरों की उम्र खत्म हो रही है, उन्हें आधुनिक कैमरे के साथ रिप्लेस किया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर कुल 24 हजार से अधिक कैमरे लगे हैं। मेट्रो ट्रेन के अंदर 11 हजार कैमरे तो स्टेशन पर कुल 13000 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। मेट्रो का कहना है कि आधुनिक कैमरों में विडियो एनालिटिक्स की सुविधा मिलती है। मसलन वह विडियो देखकर बता सकेगा कि कहां ज्यादा भीड़ है या कहां कोई संदिग्ध गतिविधि कर रहा है।
शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई हैचरणबद्ध तरीक से इन कैमरों को बदला जा रहा है। कैमरे खराब होने की शिकायतों पर मेट्रो का कहना है कि यह एक रोबस्ट सिस्टम है। जैसे ही लगता है कि किसी कैमरे से विडियो विजुअल ठीक नहीं आ रहा है, फुटेज नहीं मिल रही है तो उसे तत्काल जाता है। इसके लिए टीमें बदल दिया तैनात होती हैं।
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर कुल 24 हजार से अधिक कैमरे लगे हैं। मेट्रो ट्रेन के अंदर 11 हजार कैमरे तो स्टेशन पर कुल 13000 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। मेट्रो का कहना है कि आधुनिक कैमरों में विडियो एनालिटिक्स की सुविधा मिलती है। मसलन वह विडियो देखकर बता सकेगा कि कहां ज्यादा भीड़ है या कहां कोई संदिग्ध गतिविधि कर रहा है।
शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई हैचरणबद्ध तरीक से इन कैमरों को बदला जा रहा है। कैमरे खराब होने की शिकायतों पर मेट्रो का कहना है कि यह एक रोबस्ट सिस्टम है। जैसे ही लगता है कि किसी कैमरे से विडियो विजुअल ठीक नहीं आ रहा है, फुटेज नहीं मिल रही है तो उसे तत्काल जाता है। इसके लिए टीमें बदल दिया तैनात होती हैं।
You may also like

अगर आपकेˈ घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण




