रांची: झारखंड में रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई है। खलारी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसके बाद पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में इन दोनों अपराधियों को पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना
गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी सकते में आ गए।पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के सदस्य खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। रांची एसएसपी के निर्देश पर, अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम मौके पर भेजी गई।
घिरने के बाद पुलिस पर हमला
जब पुलिस ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की, तो गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में, पुलिस टीम को भी गोली चलानी पड़ी। इसी जवाबी फायरिंग में गैंग के दो सदस्य घायल हुए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।
सघन तलाशी अभियान की शुरुआत
मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में रांची पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) चलाया जा रहा है।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना
गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी सकते में आ गए।पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के सदस्य खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। रांची एसएसपी के निर्देश पर, अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम मौके पर भेजी गई।
घिरने के बाद पुलिस पर हमला
जब पुलिस ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की, तो गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में, पुलिस टीम को भी गोली चलानी पड़ी। इसी जवाबी फायरिंग में गैंग के दो सदस्य घायल हुए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।
सघन तलाशी अभियान की शुरुआत
मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में रांची पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) चलाया जा रहा है।
You may also like
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया
आरएसएस के स्मारक सिक्के और टिकट ऑनलाइन उपलब्ध
मध्य प्रदेश : कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद पर जागरूकता पर जोर दिया, कहा- 'संस्कार ही रोकेंगे गलत राह'