परिणीति चोपड़ा की साल 2014 में आई फिल्म 'हंसी तो फंसी' का एक मजेदार डायलॉग सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब सुर्खियों में है। दरअसल लोग जमकर इस वीडियो पर रील्स बना रहे हैं। वहीं अब परिणीति के पतिदेव राघव चड्ढा ने भी कदम बढ़ाया और बीवी के इस वायरल डायलॉग पर उन्होंने भी अपना रील बना डाला है।इस वायरल वीडियो में फिल्म हंसी तो फंसी से परिणीति चोपड़ा कहती हैं, 'मेरे बॉडी में सेंसेशंस होते हैं, ये पिल्स उनको कंट्रोल करते हैं।' इसके बाद सवाल होता है- कैसे हैं ये सेंसेशंस? इसपर उनका जो डायलॉग है, उसी पर लोग धड़ल्ले से रील बना रहे हैं। राघव चड्ढा भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैंआम पब्लिक के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने अपने इंस्टाग्राम रील्स पर ये ऑडियो डाला है। अब परिणीति के हसबैंड राघव चड्ढा भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं और यह बेहद खूबसूरत है क्योंकि इसमें वो परिणीति के साथ ही दिख रहे हैं। इससे खूबसूरत और कोई रील नहीं हो सकताराघव ने परिणीति के साथ क्लिक की गई कई तस्वीरों के साथ ही ये रील बनाई है, जिसमें उनकी शादी, हनीमून ट्रिप, वेकेशन, करवा चौथ सेलिब्रेशन, विंबलडन आउटिंग और कई सारी तस्वीरें शामिल हैं। वायरल रील के ऑडियो के साथ ये तस्वीरें भी खूब मैच हो रही हैं। कहा जाए तो परिणीति के इस डायलॉग पर इससे खूबसूरत और कोई रील नहीं हो सकता। 'हर कोई उत्साहित है और मुझे FOMO हो गया'वहीं इसे शेयर करते हुए कैप्शन में राघव ने लिखा, 'उनका डायलॉग वायरल हो गया। हर कोई उत्साहित है और मुझे FOMO हो गया है।' वहीं राघव के इस पोस्ट पर पहला कॉमेंट परिणीति का है। उन्होंने लिखा- सारे सेंसेशंस में से ये बेस्ट है रागाई। वहीं लोगों ने भी इसे अब तक का बेस्ट बताया है।
You may also like
राजस्थान में खनन माफिया का आतंक, कोटा में डंपर ड्राइवर ने किया जवान का 'अपहरण', 20 KM दूर जंगल में फेंका
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा: अब तक 21.61 लाख आवेदन, अंतिम तिथि आज
शॉर्ट सर्किट से बेकरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
झारखंड में दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा