सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में सोमवार देर रात डीसीएम और पिकअप वाहन की भीषण भिडंत हो गई है। इस दुकान पिकअप वाहन दो हिस्सों में अलग हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए है। सड़क हादसे में 3 बच्चे समेत 9 लोग घायल हुए है, जिनमें दो गंभीर बताए जा रहे है।दरअसल जनपद के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में सोमवार देररात चंदौसी रोड़ स्थित सिठौली गांव के पास ये सड़क हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां जिला शाहबाद निवासी जोगराज की लड़की की शादी 28 अप्रैल को बदायूं के थाना उघैती इलाके के गांव महरौली में होनी थी। शादी से पूर्व सोमवार को उगैती के गांव महरौली में जोगराज की बिटिया की लग्न समारोह की रस्म होनी थी। जिला शाहबाद निवासी लड़की पक्ष के लोग डीसीएम में सवार होकर लग्न चढ़ाने के लिए बदायूं आ रहे थे। इसी दौरान थाना इस्लामनगर के चंदौसी रोड़ पर गांव सिठौली के पास उनकी डीसीएम इस्लामनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन से टकरा गई। जिला अस्पताल रेफर किया गयाहादसा इतना भयावह था कि पिकअप वाहन के दो टुकड़े हो गए और परखच्चे उड़ गए। इसी डीसीएम वाहन के बाइक से पीछे चल रहे ब्रजभान सिंह और सुरजीत भी चपेट में आ गए। वहीं पिकअप वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों के नाम धारा सिंह, सुरजीत सिंह, महावीर सिंह, बंटी, वीर सिंह, संदीप समेत तीन अन्य बच्चे बताए जा रहे है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
You may also like
Video: हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम.,यूपी की मुस्लिम महिलाओं की बातें सुनकर माथा घूम जाएगा ι
दुल्हन की तारीफ़ में एक महिला ने कही ऐसी बात कि चल गए लात-घूंसे ι
अप्रैल महीने के अंतिम 9 दिनों में जबरदस्त पलटी मारने वाली हैं इन 4 राशियों की किस्मत, मिलेगी मनचाही सफलता
दूल्हे की हरकतों से दुल्हन का हनीमून बर्बाद, FIR दर्ज
.काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार, चील-कौवों को खिलाई लाशें, क्रूरता जान खून खौल उठेगा ι