दिवंगत एक्टर सतीश शाह के साथ काम कर चुकीं रत्ना पाठक शाह ने उनके साथ हुई आखिरी बातचीत का खुलासा किया है। मौत से करीब दो-ढाई घंटे पहले ही दोनों के बीच वॉट्सएप पर बात हुई थी। सतीश ने मजाकिया मैसेज भेजा था, जो उनसे जुड़ा हुआ था। रत्ना ने इसका जवाब भी दिया था। पर फिर खबर आई कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं।   
   
रत्ना पाठक शाह ने सतीश शाह के साथ हुई आखिरी बातचीत के बारे में 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया। 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सतीश ने उनको वॉट्सएप पर मैसेज भेजा था। इसमें लिखा था, 'मेरी उम्र की वजह से मुझे अक्सर एडल्ट समझ लिया जाता है।' रत्ना को ये उनका ह्यूमर लगा और उन्होंने 2 बजकर 14 मिनट पर रिप्लाई किया, 'ये आपके लिए बिल्कुल सही है!'
   
दो घंटे बाद आई मौत की खबर
बमुश्किल दो घंटे बाद प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया का मैसेज दोपहर 3:49 बजे आया, जिसमें लिखा था, 'सतीशभाई नहीं रहे!' ये पढ़कर रत्ना को यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वो हमेशा ऐसे इंसान थे, जो पूरी तरह से जीते थे और मुस्कुराते थे। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था। कुछ ही घंटे पहले कई अन्य लोगों को भी उनसे ऐसे ही मजेदार मैसेज मिले थे।
     
सतीश शाह की मौत की वजह
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि किडनी फेल होने के कारण उनकी मौत हुई है। पर 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के एक्टर राजेश कुमार ने 'बॉलीवुड हंगामा' से बात करते हुए कहा, 'हां, उन्हें किडनी की समस्या थी, लेकिन असल में उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वो घर पर थे, दोपहर का लंच कर रहे थे और फिर.. उनका निधन हो गया।'
  
रत्ना पाठक शाह ने सतीश शाह के साथ हुई आखिरी बातचीत के बारे में 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया। 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सतीश ने उनको वॉट्सएप पर मैसेज भेजा था। इसमें लिखा था, 'मेरी उम्र की वजह से मुझे अक्सर एडल्ट समझ लिया जाता है।' रत्ना को ये उनका ह्यूमर लगा और उन्होंने 2 बजकर 14 मिनट पर रिप्लाई किया, 'ये आपके लिए बिल्कुल सही है!'
दो घंटे बाद आई मौत की खबर
बमुश्किल दो घंटे बाद प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया का मैसेज दोपहर 3:49 बजे आया, जिसमें लिखा था, 'सतीशभाई नहीं रहे!' ये पढ़कर रत्ना को यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वो हमेशा ऐसे इंसान थे, जो पूरी तरह से जीते थे और मुस्कुराते थे। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था। कुछ ही घंटे पहले कई अन्य लोगों को भी उनसे ऐसे ही मजेदार मैसेज मिले थे।
सतीश शाह की मौत की वजह
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि किडनी फेल होने के कारण उनकी मौत हुई है। पर 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के एक्टर राजेश कुमार ने 'बॉलीवुड हंगामा' से बात करते हुए कहा, 'हां, उन्हें किडनी की समस्या थी, लेकिन असल में उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वो घर पर थे, दोपहर का लंच कर रहे थे और फिर.. उनका निधन हो गया।'
You may also like
 - मां शाम को नशे में होगी...अफेयर के लिए टाेका तो बेटी ने मॉल में बनाया मर्डर प्लान, बेंगलुरु में हिला देने वाली घटना
 - क्या हैं JioTV प्रीमियम प्लान? एक रिचार्ज में मिलेगा कॉलिंग, डेटा और Jio TV ऐप पर OTT का मजा
 - भारत में होगा इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू, एक्सरसाइज मिलन 2026 व कॉन्क्लेव ऑफ चीफ्स
 - कांग्रेस ने देश में विभाजनकारी और अलगाववादी मानसिकता को पोषित किया है : विनोद बंसल
 - ऑस्ट्रेलिया का PR चाहिए? किन कोर्सेज की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स को मिलेगी परमानेंट रेजिडेंसी




