न्यू चंडीगढ़: महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत इस महीने के अंत में हो रही है। भारत के साथ श्रीलंका की मेजबानी में मुकाबले खेले जाएंगे। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कर रही है। महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का मुकाबला हो रहा है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टॉस जीता। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।
स्मृति मंधाना रन आउट हो गईं
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह रन आउट हो गईं। 22वें ओवर में सदरलैंड की गेंद पर स्मृति ने कवर ड्राइव लगाया और रन के लिए भाग पड़ी। प्रतिका ने पहले सोचा। फिर आगे निकलीं और वापस क्रीज में लौट आईं। ऑस्ट्रेलिया की फोबे लीचफील्ड ने न सिर्फ डाइव मारकर गेंद को रोका। बल्कि स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो भी मार दिया। स्मृति फ्रेम में भी नहीं थी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद वह काफी गुस्सा हो गईं और प्रतिका पर चिल्लाने लगीं।
प्रतिका के साथ तीसरी बार रन आउट
स्मृति मंधाना के करियर का यह 106वां वनडे मुकाबला है। अपने शुरुआत 92 मुकाबलों में वह सिर्फ दो बार रन आउट हुई थीं। वहीं पिछले 14 मैचों में वह तीन बार रन आउट हो चुकी हैं। हर बार उनके साथ दूसरी छोर पर प्रतिका रावल ही थीं। 25 साल की प्रतिका ने अभी तक भारत के लिए 15 वनडे में 54 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। दोनों की जोड़ी काफी सफल रही है लेकिन स्मृति के साथ उनका तालमेल ठीक नहीं हो पा रहा।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 282 रनों का लक्ष्य
स्मृति मंधाना के बल्ले से 58 रनों की पारी निकली। उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों के साथ दो छक्का मारे। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 281 रन बनाए। प्रतिका के बल्ले से सबसे ज्यादा 64 रन निकले। तीसरे नंबर पर उतरीं हरलीन देओल ने 57 गेंद पर 54 रन बनाए। निचले क्रम में रिचा घोष ने 20 गेंद पर 25, दीप्ति शर्मा ने 16 गेंद पर 20 जबकि राधा यादव ने 14 गेंद पर 19 रन बनाकर टीम को 281 रनों तक पहुंचा दिया। मेगन स्कट को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।
स्मृति मंधाना रन आउट हो गईं
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह रन आउट हो गईं। 22वें ओवर में सदरलैंड की गेंद पर स्मृति ने कवर ड्राइव लगाया और रन के लिए भाग पड़ी। प्रतिका ने पहले सोचा। फिर आगे निकलीं और वापस क्रीज में लौट आईं। ऑस्ट्रेलिया की फोबे लीचफील्ड ने न सिर्फ डाइव मारकर गेंद को रोका। बल्कि स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो भी मार दिया। स्मृति फ्रेम में भी नहीं थी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद वह काफी गुस्सा हो गईं और प्रतिका पर चिल्लाने लगीं।
प्रतिका के साथ तीसरी बार रन आउट
स्मृति मंधाना के करियर का यह 106वां वनडे मुकाबला है। अपने शुरुआत 92 मुकाबलों में वह सिर्फ दो बार रन आउट हुई थीं। वहीं पिछले 14 मैचों में वह तीन बार रन आउट हो चुकी हैं। हर बार उनके साथ दूसरी छोर पर प्रतिका रावल ही थीं। 25 साल की प्रतिका ने अभी तक भारत के लिए 15 वनडे में 54 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। दोनों की जोड़ी काफी सफल रही है लेकिन स्मृति के साथ उनका तालमेल ठीक नहीं हो पा रहा।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 282 रनों का लक्ष्य
स्मृति मंधाना के बल्ले से 58 रनों की पारी निकली। उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों के साथ दो छक्का मारे। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 281 रन बनाए। प्रतिका के बल्ले से सबसे ज्यादा 64 रन निकले। तीसरे नंबर पर उतरीं हरलीन देओल ने 57 गेंद पर 54 रन बनाए। निचले क्रम में रिचा घोष ने 20 गेंद पर 25, दीप्ति शर्मा ने 16 गेंद पर 20 जबकि राधा यादव ने 14 गेंद पर 19 रन बनाकर टीम को 281 रनों तक पहुंचा दिया। मेगन स्कट को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।
You may also like
6 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल, अब रिफंड का इंतजार: पैसा कब आएगा, देरी हो तो क्या करें?
अमेरिका 1, चीन 2, भारत 3... इस लिस्ट में होगा बड़ा उलटफेर, नितिन गडकरी को भरोसा- हम बनेंगे सरताज
ये 6 खाद्य` पदार्थ` शरीर से एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें
बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत के मामले में परिवार, पुलिस और अस्पताल ने अब तक क्या-क्या बताया
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले के.सी. वेणुगोपाल, हमारी आपत्तियां कोर्ट ने सुनीं