वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 4100 करोड़ की परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 21 किलोमीटर लंबी रोड हरहुआ-राजातालाबा आउटर रिंग रोड से शुरू होकर शहरी इलाके में वरुणा किनारे होते हुए नमो घाट तक बनेगी।
रिंग रोड से नमोघाट के बीच में चार स्थानों से पुल को जोड़ा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में अब तक सबसे लंबी 10 किमी की एलिवेटेड रोड गाजियाबाद में है। बनारस में बनने वाली एलिवेटेड रोड इसकी दोगुनी लंबी होगी।
वरुणा कॉरिडोर को सिटी ट्रांसपोर्ट से जोड़ने का प्रयास वर्ष 2019 से चल रहा है। पहले कॉरिडोर के किनारे ई-रिक्शा ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने की योजना थी, लेकिन हर साल बाढ़ में कॉरिडोर डूब जाने से परियोजना धरातल पर नहीं उतर सकी।
इसके बाद वर्ष 2022 में रिंग रोड फेज-2 से गुजरने वाले वरुणा किनारे एलिवेटेड रोड़ बनाने को सर्वे शुरू हुआ था। भारी भरकम बजट के कारण इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
रिंग रोड से नमोघाट के बीच में चार स्थानों से पुल को जोड़ा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में अब तक सबसे लंबी 10 किमी की एलिवेटेड रोड गाजियाबाद में है। बनारस में बनने वाली एलिवेटेड रोड इसकी दोगुनी लंबी होगी।
वरुणा कॉरिडोर को सिटी ट्रांसपोर्ट से जोड़ने का प्रयास वर्ष 2019 से चल रहा है। पहले कॉरिडोर के किनारे ई-रिक्शा ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने की योजना थी, लेकिन हर साल बाढ़ में कॉरिडोर डूब जाने से परियोजना धरातल पर नहीं उतर सकी।
इसके बाद वर्ष 2022 में रिंग रोड फेज-2 से गुजरने वाले वरुणा किनारे एलिवेटेड रोड़ बनाने को सर्वे शुरू हुआ था। भारी भरकम बजट के कारण इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
You may also like

10 साल ब्रिटेन में रहा, मदरसे में बगैर पढ़ाए ले ली 16 लाख रुपये सैलरी! मौलाना शमशुल हुदा खान की कुंडली

एसआईआर देश के लिए जरूरी, ममता बनर्जी जनता को भ्रमित न करें: तरुण चुघ

Travel Tips: सर्दी के मौसम में करें जयपुर का भ्रमण, इस कारण यादगार बन जाएगा टूर

Platform Tickets: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर रोकी गई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, जानें क्यों लिया गया यह फैसला, कब तक करना होगा इंतजार?

नजर हटतेˈ ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर﹒




