अगली ख़बर
Newszop

जिसने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का सपना, उसको अर्शदीप सिंह ने नहीं छोड़ा, मूंछमैन का किया शिकार

Send Push
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मूंछमैन के नाम से मशहूर ट्रेविस हेड जल्दी आउट हो गए। उनको अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में ही आउट कर दिया। ट्रेविड हेड ने गुड लेंथ की बॉल पर ऑफ साइड पर हवा में तेज ड्राइव लगाई। गेंद उड़ते हुए डीप थर्ड पर हर्षित राणा के हाथों में गई। हर्षित राणा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

इस तरह हेड सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। यह वही ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने करोड़ों भारतीयों का 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया था। बता दें कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

इस मैच में भारत ने ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बोला था। हेड ने 120 गेंद में 137 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उनके इस शतक ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आसानी के साथ 241 रन का टारगेट चेज कर दिया था।


भारत ने DLS के चलते दिया था 132 रन का टारगेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे में टॉस गंवाकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की थी। बारिश की वजह से मैच कई बार रुका और 26 ओवर का हो गया था। ऐसे में भारतीय टीम 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बना पाई थी। डीएलएस मैथड के चलते ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का टारगेट मिला। भारत के लिए सबसे ज्यादा 38 रन केएल राहुल ने बनाए। 31 रन अक्षर पटेल ने भी बनाए थे जबकि नीतीश रेड्डी 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 2-2 विकेट जोश हेजलवुड, मिचेल ओवन और मैथ्यू कुनहमैन ने लिए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें