Next Story
Newszop

शेयर बाजार के नाम पर महिला से 2500000 की ठगी, मोटे मुनाफे का लालच पड़ा भारी, स्टेट साइबर सेल ने ऐसे दी राहत

Send Push
उज्जैनः शेयर मार्केट में फायदे का लालच देकर ठगी करने वाले मामले में उज्जैन की साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर की महिला से धोखाधड़ी करने वाले युवक को भोपाल से राज्य साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़ाए युवक ने महिला को वॉट्सएप ग्रुप से जोड़ा था। जिसमें पहले से जुड़े फर्जी लोगों के माध्यम से शेयर मार्केट में मिले फायदे वाला पोस्ट शेयर करते थे। इसे दिखाकर महिला को जाल में फंसाया। इसके बाद लाखों की ठगी कर ली।दरअसल, महिला बाफना पार्क कॉलोनी की रहने वाली हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी कि शेयर ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने के संबंध में वॉट्सऐप मैसेज मिला था। उस मैसेज पर शेयर मार्केट की चर्चा करने पर हर दिन टिप्स देते थे। साथ ही उन टिप्स पर अत्यधिक लाभ कमाने और आईपीओ आसानी से मिलने का विश्वास दिलाया गया। इस दौरान ग्रुप पर कई लोग अपने मुनाफे भी शेयर करते रहे। जिससे महिला को यकीन हो गया कि यहां निवेश करने से लाभ मिलेगा। झांसे में लेकर लाखों की ठगीइसके बाद महिला ने विश्वास कर ठगों की तरफ से बताए गए विभिन्न बैंक खातों में जून-जुलाई 2024 के मध्य लगभग 25 लाख रुपए जमा करवा दिए। जब निवेश की गई राशि बढ़ गई तब उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन राशि विड्रॉल नहीं हुई। बाद में महिला को अपने साथ हुई साइबर ठगी का एहसास हुआ। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की और भोपाल के अशोकनगर निवासी आरोपी जावेद कुरैशी पिता मोहम्मद जलील कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में ठगी की वारदात को कबूला है। स्टेट साइबर सेल की एडवायजरीठगी से बचने के लिए राज्य सायबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है। सेल ने कहा कि फर्जी कॉलर पर कभी विश्वास नहीं करें और किसी प्रकार के केस में गिरफ्तारी के भय से राशि कतई जमा नहीं करें। -इसके अलावा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट केवल अथॉराइज्ड ऐप के माध्यम से या अधिकृत ब्रोकर के माध्यम से करें।-बैंक से संबंधित में कोई भी मेसेज प्राप्त होने हो तो पहले बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करें।-कॉल आने पर किसी भी तरह के रिमोट ऐप जैसे टीम व्यूवर, एनीडेस्क, क्विक सर्पोट किसी के कहने पर इंस्टाल नहीं करें। साथ ही फोन कॉल पर अज्ञात व्यक्ति के तरफ से दिये जा रहे निर्देशों का पालन कतई नहीं करें।-ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब, ऑनलाइन टास्क और फर्जी शेयर मार्केट ऐप से सतर्क रहे और किसी बैंक खाते में रुपये जमा नहीं करें।-पुलिस अथवा अन्य जॉच एजेंसियो द्वारा ऑनलाइन विडियो कॉल पर गिरफ्तारी नहीं की जाती है, ऐसे में फर्जी कॉल से सावधान रहे।
Loving Newspoint? Download the app now