रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो युवकों ने आतिशबाजी पर आपत्ति जताने वाली एक महिला के ससुर की सोमवार रात को कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे भिलाई शहर में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गणेश बैरागी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गणेश की बहू ने संजय और शुभम बैरागी नामक दो भाइयों द्वारा आतिशबाजी के तेज शोर पर आपत्ति जताई थी। इस पर दोनों भाइयों की गणेश के परिवार से तीखी बहस हुई। बहस के दौरान महिला अपने घर की ओर भागी, दोनों युवक उसका पीछा करते हुए घर में घुस गए।
सभी के सामने मार दिए चाकू
घर के अंदर, युवकों का सामना गणेश बैरागी से हुआ। युवकों ने गणेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गणेश को सीने और पेट में कई बार चाकू मारा गया। यह घटना परिवार के कई सदस्यों के सामने हुई, जिनमें गणेश की पत्नी और बेटी भी शामिल थीं।
एक भाई पर पहले से मर्डर केस
एसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि दोनों घर में घुस गए और गणेश बैरागी, 60, पर कटर से हमला कर दिया। चाकू के एक घाव से उनका दिल फट गया। घायल गणेश बैरागी को सुपैला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों भाइयों संजय और शुभम बैरागी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। छावनी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक भाई संजय के खिलाफ पहले से ही मारपीट का एक मामला दर्ज है।
जांच कर रही पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना भिलाई के बैरागी मोहल्ला क्षेत्र में हुई। दोनों आरोपी युवक अपनी शुरुआती 20s में बताए जा रहे हैं।
सभी के सामने मार दिए चाकू
घर के अंदर, युवकों का सामना गणेश बैरागी से हुआ। युवकों ने गणेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गणेश को सीने और पेट में कई बार चाकू मारा गया। यह घटना परिवार के कई सदस्यों के सामने हुई, जिनमें गणेश की पत्नी और बेटी भी शामिल थीं।
एक भाई पर पहले से मर्डर केस
एसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि दोनों घर में घुस गए और गणेश बैरागी, 60, पर कटर से हमला कर दिया। चाकू के एक घाव से उनका दिल फट गया। घायल गणेश बैरागी को सुपैला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों भाइयों संजय और शुभम बैरागी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। छावनी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक भाई संजय के खिलाफ पहले से ही मारपीट का एक मामला दर्ज है।
जांच कर रही पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना भिलाई के बैरागी मोहल्ला क्षेत्र में हुई। दोनों आरोपी युवक अपनी शुरुआती 20s में बताए जा रहे हैं।
You may also like
आपकी जिंदगी को शानदार बना देगा UPSC का ये सब्जेक्ट, दिव्यकीर्ति सर ने कहा- IAS नहीं बनना तो भी पढ़ लेना चाहिए
कराची से ग्वादर तक, अरब सागर बन जाएगा पाकिस्तानी नौसेना का कब्रगाह... INS Vikrant से पीएम मोदी के संदेश के मतलब समझिए
एसआईआर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आज से
पूर्व प्रधानमन्त्री ओली की पार्टी का कार्यकर्ता पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी के घर में आगजनी के आरोप में गिरफ्तार
इंडिया ए टीम में सरफराज खान को क्यों नहीं मिली जगह? फॉर्म नहीं कुछ और ही है वजह