नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट दिख रही है। सोना नौ हफ्ते की तेजी के बाद साप्ताहिक गिरावट की तरफ बढ़ रहा है। अमेरिका में आज महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। उससे पहले बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाले सोने की कीमत में शुरुआती कारोबार में 1,000 रुपये से ज्यादा गिरावट आई। पिछले सत्र में यह 1,24,104 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 1,23,587 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,22,800 रुपये तक लो और 1,23,776 रुपये तक हाई गया। सुबह 11.20 बजे यह 877 रुपये की गिरावट के साथ 1,23,227 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी में 2,000 रुपये से अधिक की गिरावट आई। पिछले सत्र में यह 1,48,512 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और आज 1,46,501 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,45,780 रुपये तक लो और 1,47,473 रुपये तक हाई गया। सुबह 11.24 बजे यह 1,907 रुपये यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,46,605 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
क्यों बढ़ रहा है सोना?
सोने और चांदी की कीमत में इस साल 50% से अधिक तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत सोमवार को 4,300 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई थी। हालांकि हाल में इसमें कुछ कमी आई है। इस हफ्ते यह करीब 3% गिरावट के साथ 4,118.68 डॉलर पर आ गया है। सोने की कीमत बढ़ने के कई कारण हैं। डॉलर के कमजोर होने और फेड रिजर्व के पॉलिसी रेट में और कटौती करने की उम्मीद में निवेशक गोल्ड का रुख कर रहे हैं। साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंकों के सोना खरीदने के कारण भी सोने की डिमांड और कीमत बढ़ी है।
चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी में 2,000 रुपये से अधिक की गिरावट आई। पिछले सत्र में यह 1,48,512 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और आज 1,46,501 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,45,780 रुपये तक लो और 1,47,473 रुपये तक हाई गया। सुबह 11.24 बजे यह 1,907 रुपये यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,46,605 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
क्यों बढ़ रहा है सोना?
सोने और चांदी की कीमत में इस साल 50% से अधिक तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत सोमवार को 4,300 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई थी। हालांकि हाल में इसमें कुछ कमी आई है। इस हफ्ते यह करीब 3% गिरावट के साथ 4,118.68 डॉलर पर आ गया है। सोने की कीमत बढ़ने के कई कारण हैं। डॉलर के कमजोर होने और फेड रिजर्व के पॉलिसी रेट में और कटौती करने की उम्मीद में निवेशक गोल्ड का रुख कर रहे हैं। साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंकों के सोना खरीदने के कारण भी सोने की डिमांड और कीमत बढ़ी है।
You may also like

सोने को लेकर बडा खुलासाः दुनियाभर में क्यों बढ़ा गोल्ड रिजर्व! जानें क्या होने जा रहा!

एम्बुलेंस में सतीश शाह को दी गई थी सीपीआर, हिंदुजा अस्पताल ने जारी किया बयान

लखनऊ के होटल में 'मंगेतर' संग ठहरे थे डॉ. फुजैल, रात में अचानक बिगड़ी तबीयत — ट्रॉमा सेंटर पहुंचते ही हो गई मौत, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

गूगल मैप नहीं अब 'नाविक' बताएगा हर भारतीय को रास्ता, फोन में होगा इंस्टॉल

एक मैच में एक ही टीम के दो गेंदबाजों ने ले ली हैट्रिक... रणजी ट्रॉफी में हो गया बड़ा कारनामा, एक दिन में गिरे 25 विकेट




