कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक आदमी बाजार से सब्जी खरीदने गया था और सब्जी के साथ थैले में जहरीला सांप भी लेकर आ गया। करैत सांप को जब उसकी पत्नी ने देखा तो वह हैरान रह गया। युवक जैसे ही सब्जी खरीदकर घर आया तो उसकी पत्नी थैले से सब्जी खाली करने लगी। तब उसने देखा कि थैले में एक जहरीला सांप है। जो कुंडली मारकर बैठा हुआ है। नजर पड़ते ही उड़ गए होश जैसे ही उसकी नजर सांप पर पड़ी उसके होश उड़ गए। शोर मचाते हुए कमरे से बाहर भागी। इसके बाद घरवालों ने इसकी जानकारी स्नेक कैचर की रेस्क्यू टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तुरंत सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। शनिवार का है मामलादरअसल, यह घटना कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव की है। इसी गांव के रहने वाले मोहन साहू शनिवार की शाम सब्जी खरीदने मुड़ापार मार्केट गए थे। मार्केट से उन्होंने विभिन्न सब्जियां खरीदीं और उन्हें एक थैले में भरकर घर वापस लौट आए। घर पहुंचते ही उन्होंने थैला पत्नी को दे दिया। इसके बाद पत्नी रसोई में बैठकर थैले से सब्जी निकालने लगी। तभी उनकी नज़र थैले के अंदर कुछ अजीब सी हलचल पर पड़ी।जब उसने ध्यान से देखा तो उसके होश उड़ गए। सब्जियों के बीच एक जहरीला ब्लैक करैत सांप कुंडली मारे बैठा था। उनकी पत्नी घबराकर चीखती हुई रसोई से बाहर भाग गई। पत्नी की चीख सुनकर मोहन साहू और परिवार के बाकी सदस्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा की मौके पर थैले के अंदर एक सांप मौजूद है। यह देखकर पूरे परिवार में घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीजब घर वालों ने इसकी जानकारी हुआ तो उन्होंने रेस्क्यू टीम को जानकारी दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया। स्नैक कैचर ने बताया कि यह जहरीला सांप हैं। करैत के काटने से कई बार आदमी की मौत भी हो जाती है।
You may also like
बिहार के नवादा में सड़क हादसा , तीन की मौत,दो घायल
आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर गूंगी-बहरी हो जाती है झारखंड सरकार : चंपाई सोरेन
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक सत्यापन अभियान
राष्ट्र के साथ ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक काे सुरक्षित करने के लिए आगे आएं पत्रकार : राजेन्द्र सक्सेना
प्राचीनता एवं आधुनिकता का संगम है रानी अहिल्या बाई होल्कर का पूरा जीवन: अरुण पाठक