चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगीदारू गांव में 12 वर्षीय अर्जुन बान सिंह की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसी के पड़ोसी चंद्रमोहन बान सिंह पर है, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की देर शाम अर्जुन का शव उसके घर के पास खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक के पिता सिंकुर बान सिंह और उनकी पत्नी उस वक्त बाजार गए हुए थे। घर में घुसा चाकू लेकरजब घर लौटे तो उनकी नौ वर्षीय बेटी अनीता ने उन्हें बताया कि चंद्रमोहन बान सिंह चाकू लेकर आया और उसने अर्जुन को गला रेत दिया। अर्जुन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। अनीता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तारवारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने मृतक के पिता की लिखित शिकायत पर चाईबासा मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 83/2025, धारा 103 (1) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चंद्रमोहन बान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे का चाकू भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। जमीन और जादू टोना में मर्डरपुलिस के अनुसार, वारदात के पीछे जमीन और जादू-टोना से जुड़ा विवाद सामने आया है। कुछ साल पहले आरोपी के साथ जमीन को लेकर विवाद हुआ था। पिछले कुछ दिनों से आरोपी की पत्नी, मृतक की मां पर 'डायन' होने का आरोप लगा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर, सब इंस्पेक्टर मिथुन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक यदुनंदन महतो, दशरथ टुडू समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। गांव में इस घटना के बाद शोक और भय का माहौल है। आईएएनएस के इनपुट्स
You may also like
BJP विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द, एक बार फिर 199 के आंकड़े में घिरी राजस्थान विधानसभा
AC रिमोट का हर बटन है बड़े काम का, 99% लोग नहीं करते सही इस्तेमाल! जान लें सुपर कूलिंग का राज
HSCAP Plus One Trial Allotment 2025: ट्रायल अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक
फेमस एक्टर मुकुल देव की 54 साल की उम्र में मौत, भाई राहुल देव के घर पर पसरा मातम, सदमे में इंडस्ट्री
आईपीएल 2025 : टेबल टॉपर बन सकती है पंजाब किंग्स, सनराइजर्स से आरसीबी की हार के बाद उथप्पा ने किया दावा