बॉलीवुड के स्टार किड्स की तरह ही कुमार विश्वास की बेटियों पर भी सबकी नजरें बनी रहती हैं। भले ही उनकी दोनों लाडली बेटियों का फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया वे अपने स्टाइल के चलते सुर्खियों में छा जाती हैं। खासकर, बड़ी बेटी अग्रता शर्मा, जो साल की शुरुआत में अपनी शादी और वेडिंग लुक्स को लेकर खूब लाइमलाइट में रही थीं।
वहीं, अब हर तीज- त्योहार पर उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिल ही जाता है, तो पति पवित्र खंडेलवाल को बर्थडे विश करके भी वह अपने ग्लैमरस लुक्स से सबका ध्यान खींच ले गईं। जहां लाल ड्रेस में हसीना की ब्यूटी दिल जीत गई, तो पवित्र भी कुछ कम नहीं लगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @agratasharmma)
रेड ड्रेस में दिखा अग्रता का ग्लैमर
स्टाइल के मामले में हमेशा आगे रहने वाली अग्रता ने रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में पति के साथ फोटो शेयर की। साथ ही एक प्यार भरा कैप्शन लिखा। लेकिन, यहां हसीना के कपड़े ही सारी अटेंशन ले गए। जिसे ग्रेस के साथ कैरी करके उन्होंने अपने लुक को पावरफुल बना लिया, जिसका रंग और डिजाइन उनके नूर को निखार रहा है। तभी तो अग्रता का ग्लैमरस अंदाज एकदम ऑन पॉइंट रहा।
ऐसा है डिजाइन
दरअसल, अग्रता ने हाई नेक स्टाइल नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी है। जिसे दो हिस्सों में बनाया। पहले इसे मिनी ड्रेस की तरह एकदम बॉडी फिटेड रखा, तो नीचे के पोर्शन को शीयर फैब्रिक से छोटी-छोटी प्लीट्स डालकर फ्लोइ लुक दिया। जहां स्लीव्स का डिजाइन ड्रेस की ब्यूटी को और बढ़ा गया। जिसने अग्रता के लुक को परफेक्ट बना दिया।
इस तरह किया स्टाइल
लुक को स्टाइल करने की बारी आई, तो हसीना ने रेड ड्रेस के साथ जूलरी को मिनिमल रखा पर रेड लिप्स से इसे थोड़ा लाउड बना गईं। जहां हाथ में ब्रेसलेट और रिंग पहन गले में पेंडेंट डाले हसीना खुले बालों में बेहद सुंदर दिखीं। ऐसे में पति के साथ बाहों में बाहें डाले अग्रता अपने स्टाइल से साबित कर गईं कि वह किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।
अब जरा बर्थडे बॉय पर भी डालिए नजर
अग्रता की बातें तो हो गईं, लेकिन अब जरा पवित्र के लुक पर नजर डालते हैं। जिन्होंने हर बार की तरह अपने स्टाइल से अपनी बीवी के लुक को कॉम्प्लिमेंट किया। उन्होंने वार्ट शर्ट पहनी और साथ में बेज कलर की पैंट्स पेयर की। वहीं, बेज और ब्राउनिश चेकर्ड पैटर्न वाले लोफर लुक को कूल वाइब्स दे गए। ऐसे में कफल फैशन गोल्स देते पवित्र और अग्रता का स्टाइल बाजी मार गया।
वहीं, अब हर तीज- त्योहार पर उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिल ही जाता है, तो पति पवित्र खंडेलवाल को बर्थडे विश करके भी वह अपने ग्लैमरस लुक्स से सबका ध्यान खींच ले गईं। जहां लाल ड्रेस में हसीना की ब्यूटी दिल जीत गई, तो पवित्र भी कुछ कम नहीं लगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @agratasharmma)
रेड ड्रेस में दिखा अग्रता का ग्लैमर
स्टाइल के मामले में हमेशा आगे रहने वाली अग्रता ने रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में पति के साथ फोटो शेयर की। साथ ही एक प्यार भरा कैप्शन लिखा। लेकिन, यहां हसीना के कपड़े ही सारी अटेंशन ले गए। जिसे ग्रेस के साथ कैरी करके उन्होंने अपने लुक को पावरफुल बना लिया, जिसका रंग और डिजाइन उनके नूर को निखार रहा है। तभी तो अग्रता का ग्लैमरस अंदाज एकदम ऑन पॉइंट रहा।
ऐसा है डिजाइन
दरअसल, अग्रता ने हाई नेक स्टाइल नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी है। जिसे दो हिस्सों में बनाया। पहले इसे मिनी ड्रेस की तरह एकदम बॉडी फिटेड रखा, तो नीचे के पोर्शन को शीयर फैब्रिक से छोटी-छोटी प्लीट्स डालकर फ्लोइ लुक दिया। जहां स्लीव्स का डिजाइन ड्रेस की ब्यूटी को और बढ़ा गया। जिसने अग्रता के लुक को परफेक्ट बना दिया।
इस तरह किया स्टाइल
लुक को स्टाइल करने की बारी आई, तो हसीना ने रेड ड्रेस के साथ जूलरी को मिनिमल रखा पर रेड लिप्स से इसे थोड़ा लाउड बना गईं। जहां हाथ में ब्रेसलेट और रिंग पहन गले में पेंडेंट डाले हसीना खुले बालों में बेहद सुंदर दिखीं। ऐसे में पति के साथ बाहों में बाहें डाले अग्रता अपने स्टाइल से साबित कर गईं कि वह किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।
अब जरा बर्थडे बॉय पर भी डालिए नजर
अग्रता की बातें तो हो गईं, लेकिन अब जरा पवित्र के लुक पर नजर डालते हैं। जिन्होंने हर बार की तरह अपने स्टाइल से अपनी बीवी के लुक को कॉम्प्लिमेंट किया। उन्होंने वार्ट शर्ट पहनी और साथ में बेज कलर की पैंट्स पेयर की। वहीं, बेज और ब्राउनिश चेकर्ड पैटर्न वाले लोफर लुक को कूल वाइब्स दे गए। ऐसे में कफल फैशन गोल्स देते पवित्र और अग्रता का स्टाइल बाजी मार गया।
You may also like

व्हेल मछली की उल्टी ने गरीब मछुआरों को बनाया करोड़पति, रातोंरात` लगी 11 करोड़ की लॉटरी

रोज़ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की` कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल

नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग,` आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे

ऑयली स्किन से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये` उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल

16 साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार` और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक




