जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 20 साल के दूदाराम सारण नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले उसने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम एक पत्र लिखा। पत्र में उसने अपनी परेशानी बताई और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि दूदाराम RLP (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) का कार्यकर्ता था। उसका शव उसके घर में बने पानी के टैंक में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RLP कार्यकर्ता धरने पर बैठे
घटना सोमवार, 25 अगस्त की शाम को भणियाणा थाना क्षेत्र के रातड़िया गांव में हुई। दूदाराम का शव उसके घर के हौद में पाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, RLP कार्यकर्ता मंगलवार सुबह से भणियाणा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने शव को उठाने से मना कर दिया। वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
दूदाराम सारण ने अपने पत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल को लिखा था कि जोधपुर जिले का एक युवक उसे बार-बार फोन और मैसेज करके परेशान कर रहा है। उसने लिखा, 'वह मुझे जीने नहीं दे रहा है। मतोड़ा पुलिस थाना अधिकारी इसके साथ है। राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि एक लाख या 2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है'।
मिली जानकारी के अनुसार , दूदाराम सारण हनुमान बेनीवाल का बहुत बड़ा प्रशंसक था। उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टैटू भी बनवा रखा था। इससे पता चलता है कि वह हनुमान बेनीवाल को कितना मानता था। हालांकि, उसके परिवार वाले उसे राजनीति से दूर रहने के लिए कह रहे थे। वे उसे काम के लिए दुबई भेजने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच युवक की दर्दनाक मौत से हर किसी को हैरान कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
RLP कार्यकर्ता धरने पर बैठे
घटना सोमवार, 25 अगस्त की शाम को भणियाणा थाना क्षेत्र के रातड़िया गांव में हुई। दूदाराम का शव उसके घर के हौद में पाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, RLP कार्यकर्ता मंगलवार सुबह से भणियाणा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने शव को उठाने से मना कर दिया। वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
दूदाराम सारण ने अपने पत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल को लिखा था कि जोधपुर जिले का एक युवक उसे बार-बार फोन और मैसेज करके परेशान कर रहा है। उसने लिखा, 'वह मुझे जीने नहीं दे रहा है। मतोड़ा पुलिस थाना अधिकारी इसके साथ है। राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि एक लाख या 2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है'।
मिली जानकारी के अनुसार , दूदाराम सारण हनुमान बेनीवाल का बहुत बड़ा प्रशंसक था। उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टैटू भी बनवा रखा था। इससे पता चलता है कि वह हनुमान बेनीवाल को कितना मानता था। हालांकि, उसके परिवार वाले उसे राजनीति से दूर रहने के लिए कह रहे थे। वे उसे काम के लिए दुबई भेजने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच युवक की दर्दनाक मौत से हर किसी को हैरान कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
You may also like
Travel Tips: बारिश के इस शानदार मौसम में घूमने का बना रहे हैं प्लॉन तो फिर पहुंच जाए इस जगह पर
देहरादून-पौड़ी में मूसलाधार बारिश, 31 अगस्त तक उत्तराखंड के शहरों के मौसम का ताजा अपडेट!
Bollywood: अपना सपना पूरा करने के लिए मुकेश दसवीं कक्षा के बाद छोड़ दी पढ़ाई, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को रोक सकती हैं ये चीजे, आज ही डाइट में करें शामिल
'वोट चोर- गद्दी छोड़' अभियान चलाएगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस