हैदराबाद : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 25 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर चींटियों के डर से सुसाइड कर लिया। मंगलवार को महिला ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि महिला बचपन से ही चींटियों से काफी ज्यादा डरती थी, जिसे मायर्मेकोफोबिया कहा जाता है। महिला इससे पहले चींटियों का डर खत्म करने के लिए मंचेरियल के एक अस्पताल में काउंसलिंग भी ले चुकी है।
महिला की 2022 में हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना मंगलवार को हुई। महिला की शादी 2022 में हुई थी। घटना वाले दिन महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को रिश्तेदार के घर छोड़ रखा था, जिसे वह घर की सफाई के बाद वापस लेने जाने वाली थी। पुलिस ने आगे बताया कि घटना के समय उसका पति भी मौजूद नहीं था, वह सुबह काम पर गया था। शाम को महिला का पति जब घर लौटा तो उसको घर का दरवाजा बंद मिला।
महिला घर में पंखे से लटकी हुई मिली
पति ने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा। घर के अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। महिला पंखे से लटकी हुई मिली थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में महिला ने लिखा, “श्री, मुझे माफ़ करना। मैं इन चींटियों के साथ और नहीं रह सकती। अनवी का ख्याल रखना। अन्नवरम, तिरुपति – 1,116। एल्लम्मा के चावल को मत भूलना।” पुलिस का मानना है कि सफाई के दौरान महिला ने चींटियों को देखा होगा और अपने डर के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस अमीनपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
You may also like

सीपीआर देकर दुर्घटना में घायल लोगों की बचाई गई जान

इनर व्हील क्लब ने किया सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन मेगा कैंप का आयोजन

अधिकारी धरातल पर जाकर योजनाओं की करें मॉनिटरिंग : उपायुक्त

जब कर्मचारियोंˈ को बोनस में मिली पॉर्न स्टार संग एक रात, देखिये 7 कंपनियों के विचित्र बोनस﹒

सांप केˈ बिल से लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने﹒




