अगली ख़बर
Newszop

Bihar Election 2025: जेपी नड्डा ने घुसपैठियों का जिक्र करते हुए महागठबंधन पर किया हमला

Send Push
पटना: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्षी इंडिया गठबंधन ( महागठबंधन ) बिहार में अगली सरकार घुसपैठियों के वोट की मदद से बनाना चाहता है। वैशाली जिले में बुद्धिजीवियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि विपक्षी दल अब ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर बात करना बंद कर चुके हैं, क्योंकि निर्वाचन आयोग ने उन आरोपों के समर्थन में हलफनामे मांगे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि वे घुसपैठियों के वोट के आधार पर सरकार बनाना चाहते हैं। लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ऐसा कभी नहीं होने देगी। अब वे पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं, क्योंकि उनके पास अपने आरोपों का कोई सबूत नहीं है।’’

राजद का मतलब है- रंगदारी, जंगलराज और दबंगईजेपी नड्डा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘लालू प्रसाद की पार्टी राजद का मतलब है- रंगदारी, जंगलराज और दबंगई।’’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को ‘‘जंगलराज’’ से मुक्त कराया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य में लगातार प्रगति हो रही है।’’ जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए सरकार ने हाल के वर्षों में बिहार के लिए अनेक कार्य किए हैं और राज्य के लिए रेल बजट में भी भारी बढ़ोतरी की गई है।

महागठबंधन चाहता है 'जंगलराज' और एनडीए 'रामराज'केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बिहार के दौरे पर बैकुण्ठपुर और गौराबौराम विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कीं और एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, ये धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई है। यहां राजद की सरकार में अपराधी खुलेआम घूमते थे, जंगलराज में आम जनता की जिंदगी सुरक्षित नहीं थी और आज भी राजद और महागठबंधन नहीं बदला है। राजद ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाले बिहार को फिर उसी अंधेरे दौर में ले जाना चाहते हैं, जब राज्य में अपराध और गुंडागर्दी का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाले बिहार में फिर से खून की नदियां बहाना चाहते हैं। वे चाहते हैं जंगलराज, लेकिन एनडीए मंगलराज और रामराज चाहता है, जहां जनता का मंगल और कल्याण हो।

ये पब्लिक है, सब जानती हैचौहान ने यूपीए की सरकार को याद करते हुए कहा कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब नौकरी के बदले में जमीन ली जाती थी। अब वही लोग कह रहे हैं कि हर घर में नौकरी देंगे। ये पब्लिक है, सब जानती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ऐसे बाराती हैं जिनकी आधी बारात जेल में है और आधी बेल पर है। पहले ही इतनी लूट की है कि अब बच नहीं सकते।

उन्होंने कहा कि देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सम्मान पा रहा है। कभी भारत का दुनिया में मान-सम्मान नहीं था, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे जंगलराज नहीं बल्कि मंगलराज के पक्ष में मतदान करें और बिहार को विकास की राह पर बनाए रखें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें