Next Story
Newszop

एक साल में एक करोड़ से ज्यादा एनरोलमेंट... अटल पेंशन योजना में इस बार बन गया यह खास रिकॉर्ड

Send Push
नई दिल्ली: पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने एक खबर जारी की है। खबर के अनुसार, अटल पेंशन योजना (APY) ने 31 मार्च 2025 तक 7.60 करोड़ से ज्यादा लोगों का नामांकन किया है। यह योजना अपने 10वें साल में एक बड़ी उपलब्धि है। अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है। यह योजना लोगों को बुढ़ापे में पेंशन देने के लिए बनाई गई है।PFRDA के आंकड़ों के मुताबिक 2024-25 में 1.17 करोड़ से ज्यादा नए लोगों इस स्कीम से जुड़े। पिछले तीन सालों से हर साल 1 करोड़ से ज्यादा नए लोग इस योजना से जुड़ रहे हैं। यह योजना लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस योजना के तहत अब तक 44,780 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं। जब से यह योजना शुरू हुई है, तब से इसने हर साल 9.11 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी, लोगों को उनके निवेश पर अच्छा मुनाफा मिल रहा है। बना यह नया रिकॉर्डवित्त वर्ष 2024-25 में एक रिकॉर्ड बना। इस साल करीब 55 प्रतिशत नए नामांकित लोग महिलाएं थीं। इससे पता चलता है कि महिलाओं में वित्तीय समझ बढ़ रही है और वे भी अब पैसे के मामलों में आगे आ रही हैं।PFRDA ने 2024-25 में कई नए काम किए। उन्होंने पूरे भारत में 32 APY आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किए। ये प्रोग्राम अलग-अलग जगहों पर SLBC और LDM के साथ मिलकर किए गए। बैंक अधिकारियों, SLBC/UTLBC, ग्राहकों और आम लोगों के लिए ट्रेनिंग और जागरूकता सेशन भी आयोजित किए गए। इसके अलावा, प्रिंट, रेडियो, टीवी, सोशल मीडिया और सिनेमाघरों में भी विज्ञापन चलाए गए।साथ ही महाकुंभ और ICC चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आयोजनों के दौरान रेडियो पर विशेष अभियान चलाए गए। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के बारे में पता चला और ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम से जुड़े। क्या है यह स्कीम?अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र से ज्यादा के हर शख्स को हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन मिलती है। यह पेंशन इस बात पर निर्भर करेगी कि उन्होंने योजना में कितना पैसा जमा किया है।अगर ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो यही पेंशन उसके पति या पत्नी को मिलती है। वहीं अगर दोनों का निधन हो जाता है तो ग्राहक के 60 साल की उम्र तक जमा किए गए सारे पैसे उसके नॉमिनी को वापस कर दिए जाते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now