अहमदाबाद : अफ्रीका के कांगों में बैठे एक भारतीय मूल के होटल मैनेजर पर गुजरात के तीन विधायकों से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि होटल मैनेजर ने जूनागढ़ के विधायक संजय कोरडिया को व्हाट्सऐप कॉल कर धमकी दी और 30 लाख रुपये की भी डिमांड की। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोंगों को गिरफ्तार किया है।
कॉल पर 30 लाख रुपये की डिमांड
गुजरात के जूनागढ़ के विधायक संजय कोरडिया ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 अक्टूबर को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें गालियां दीं और उनसे 30 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद विधायक ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। लेकिन 28 अक्टूबर को उन्हें एक दूसरे नंबर से फिर धमकी भरा कॉल आया और कई मैसेज भी आए। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। कॉल करने वाले आरोपी ने विधायक को यह भी कहा कि गुजरात में उसके कई आदमी हैं और गुजरात की पुलिस उसे छू भी नहीं पाएगी। इसके बाद कॉल करने वाले ने विधायक को अहमदाबाद के रोनक राजू ठाकोर का भारतीय मोबाइल नंबर दिया और कहा कि पैसे कूरियर सर्विस के जरिए उसे भेजें।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
कॉल पर रंगदारी वसूलने वाले आरोपी की पहचान समीर गलिफ रिंगब्लोच के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कम से कम गुजरात के तीन विधायकों को फोन करके पैसे मांगे थे। जूनागढ़ के विधायक की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान इमरान उर्फ जॉन नुरमोहम्मद सिमारी और रोनक राजू ठाकोर के रूप में हुई है। दोनों पर रंगदारी मांगने और पैसे वसूलने में मदद करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि समीर गलिफ रिंगब्लोच इस पूरे मामले का मुख्य सरगना है और वह अभी कांगो में है।
You may also like

ईशा मालवीय ने 'पॉइजन बेबी' पर किया ऐसा जबरा डांस, लोग बोले- रश्मिका की जगह तुम होतीं, 'थामा' के मेकर्स भी मुरीद

इमिग्रेशन पर ज्ञान दे रहे थे JD वेंस, भारतवंशी छात्रा ने दिखाया आईना, पूछा- 'हमें फिर क्यों दिखाते हो सपने'

टेक्नोलाॅजी के नए 'चेंजमेकर', IIIT-दिल्ली में 780 को मिली डिग्री, BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल

लखनऊ: ट्रक से बिहार ले जाई जा रही 575 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

दमोह में गोहत्या की सूचना पर बूचड़खाने पहुंचे गोसेवक, कसाइयों ने कर दिया हमला… पुलिस ने संभाला मोर्चा




