Next Story
Newszop

'भारत के तोते' रमीज राजा कभी गुणगान करते नहीं थकते थे, BCCI को बताया था पाकिस्तानी क्रिकेट का 'भगवान'

Send Push
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर खूब हल्ला मचा रहा है। पूरी कोशिश के बाद भी पीसीबी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप पैनल से नहीं हटवा पाया। इस पूरे मुद्दे की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के मैच से हुई थी। भारतीय कप्तान ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया। पीसीबी का आरोप है कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान आगा को पहले ही कह दिया था कि सूर्यकुमार यादव हाथ नहीं मिलाएंगे। पीसीबी का कहना है कि पायक्रॉफ्ट ने नियमों का उल्लंघन किया। पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने भी मीडिया के सामने आकर बीसीसीआई के खिलाफ बातें की और आरोप लगाए।



अपना ही बयान भूल गए रमीज राजा

बीसीसीआई और भारत पर सवाल खड़े करने से पहले रमीज राजा को अपना पुराना बयान याद कर लेना चाहिए। इसमें उन्होंने कहा था कि भारत जब चाहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बर्बाद कर सकता है। 2021 में पीसीबी के चेयरमैन पद पर रहते हुए राजा ने एक बयान में कहा था, 'आईसीसी एक राजनीतिक संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी ब्लॉकों में विभाजित है और इसका 90 प्रतिशत रेवेन्यू भारत से आता है। पीसीबी को अपने बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा आईसीसी से मिलता है।'



रमीज राजा ने आगे कहा था- एक तरह से भारत के व्यापारिक घराने ही पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं और अगर कल भारतीय प्रधानमंत्री यह फैसला कर लें कि वे पाकिस्तान को कोई फंडिंग नहीं देंगे तो यह क्रिकेट बोर्ड ध्वस्त हो सकता है।



21 सितंबर को फिर होगा मुकाबला

भारी ड्रामा करने के बाद भी आईसीसी ने जब पीसीबी की बात नहीं मानी तो वह यूएई से खेलने के लिए तैयार हो गया। जैसे तैसे बल्लेबाजों के खेल होने के बाद भी पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ जीत मिली। इससे टीम सुपर-4 में पहुंच गई है। जहां अपने पहले मैच में उसे भारत से ही भिड़ना है। 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ही भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होगा।
Loving Newspoint? Download the app now