Next Story
Newszop

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

Send Push

बेंगलुरु: आरसीबी को 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन पर रोकने के बाद पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन का योगदान दिया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये। भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली। पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पांच विकेट से हराया। आइये जानते हैं उन पांच आरसीबी के खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया।


फिल साल्ट image

ओपनर फिल साल्ट का भी बल्ला पंजाब के खिलाफ खामोश रहा। उन्होंने पारी की पहली गेंद पर चौका लगाया। लेकिन उसके बाद ओवर की चौथी बॉल पर उनको अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया।


विराट कोहली image

आरसीबी के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली पंजाब के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वह सिर्फ तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए।


क्रुणाल पंड्या image

अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने भी निराश किया। वह बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप रहे। पंड्या पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरी गेंद पर ही एक रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद उन्होंने मैच में गेंदबाजी के दौरान एक ओवर भी डाला। इस ओवर में क्रुणाल ने 10 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।


लियाम लिविंगस्टोन image

इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन भी फ्लॉप रहे। वह आरसीबी के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए और छह गेंद में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।


यश दयाल image

तेज गेंदबाज यश दयाल आरसीबी की उम्मीदों पर खरे नहीं हो पाए। जब आरसीबी को उनकी जरूरत थी तो वह टीम को विकेट दिलाने में नाकाम रहे। जोश हेजलवुड ने तीन तो भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। लेकिन यश को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने 2.1 ओवर में 18 रन खर्च किए।

Loving Newspoint? Download the app now