इसी बीच कनाडा के एक व्लॉगर का पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में वो भारत में बिताए पांच हफ्तों का अपना एक्सपीरियंस बताता है कि उसे यहां रहते हुए 5 बेहद चौंकाने वाले सबक मिले हैं।
'भारत ने सिखाए जिंदगी के 5 अहम लेसन'

कनाडा के व्लॉगर विलियम रॉसी ने भारत में पांच हफ्ते बिताने के बाद अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब काफी वायरल हो रही है। उन्होंने बताया कि वो अब तक 37 देशों का टूर कर चुके हैं, लेकिन भारत उन्हें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला देश लगा।
व्लॉगर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'भारत में जो कुछ आप देखते, सुनते, सूंघते और चखते हैं। वो सब आपको सोचने और महसूस करने पर मजबूर कर देता है, वो भी ऐसे तरीके से जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।'
क्या है वो सबक? व्लॉगर रॉसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sprouht पर पोस्ट शेयर करते हुए भारत को लेकर लाइफ लेसेन बताए हैं।
- हम सिर के ऊपर छत और फ्रिज में खाना होने की अहमियत को नजरअंदाज कर देते हैं।
- हम सभी एक ही धरती पर रहते हैं, लेकिन दो इंसान बिल्कुल अलग परिस्थितियों में पैदा हो सकते हैं और उन्हें बिल्कुल अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
- छुट्टी वाले दिन के लिए और ज्यादा शुक्रगुजार होना चाहिए।
- भारतीय मसालों का स्वाद अलग ही लेवल का होता है।
- ताजमहल को बहुत कम आंका गया है। असल में ये 100 गुना ज्यादा सुंदर है।
- यहां पानी पीने को लेकर हमेशा सतर्क रहना पड़ता है, जिससे घर पर साफ पानी मिलना और भी कीमती लगता है।
- भारत के लोग बेहद मिलनसार हैं। हमें भी इनके साथ दिलचस्प और कम लेन देन वाला बनने की जरूरत है।
लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शन
पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले। कुछ यूजर्स ने रॉसी की ईमानदारी की तारीफ की, जबकि कुछ ने कहा कि उन्होंने भारत की गहराई को नहीं समझा।
एक यूजर ने कमेंट किया, 'अगर आप भारत आकर सिर्फ इतना ही सीख पाए, तो ये वाकई दुखद है।' अगले ने लिखा, 'अच्छा लगा कि आपने भारत के दोनों पहलुओं को समझा और स्वीकार किया। यही एक सच्चे टूरिस्ट की पहचान है।'
You may also like
'जाट' की सफलता से गदगद सनी देओल, बोले- वादा करता हूं, 'पार्ट 2' और बेहतर होगी
तमिलनाडु : कल्लाकुरिची के सेल्वा विनयगर मंदिर में महाकुंभभिषेकम समारोह का भव्य आयोजन
Poco M7 5G रिव्यू: कम बजट में मिल रहे है प्रीमियम फीचर्स, जानें
इस मुस्लिम देश के लोग पूजते हैं भगवान श्रीकृष्ण को, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप ∘∘
25 अप्रैल से शुरू होगी तेंदूपत्ता की खरीदी, लगातार बारिश-ओलावृष्टि से तेंदूपत्ता संग्रहण-खरीदी हाेगी प्रभावित