Next Story
Newszop

JEE Main Session 2 Result 2025: 1 सवाल ड्रॉप, 11 में बदलाव, जेईई मेंस रिजल्ट में कैसे मिलेंगे इनके नंबर

Send Push
इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए हुई JEE MAIN 2025 परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-री शुक्रवार, 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के बाद जारी हुई। गुरुवार की रात भी फाइनल आंसर-की जारी हुई थी, लेकिन न्यूमेरिकल्स के एक सवाल के गलत जवाब के चलते इसे वेबसाइट से हटा दिया गया था। उसके बाद देर रात तक छात्र हैरान, परेशान होते रहे। छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी आपबीती शेयर की और जेईई मेन रिजल्ट 2025 सेशन 2 को लेकर चिंता जाहिर करते रहे। जेईई मेन वेबसाइट से आंसर-की हटाए जाने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार की सुबह 10.40 पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि दोपहर 2 बजे तक फाइनल आंसर की आएगी। छात्र फिर इंतजार करने लगे और आखिरकार दोपहर तीन बजे जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। JEE Mains 2025 Session 2: फाइनल आंसर-की में क्या बदला?जेईई मेंस अप्रैल 2025 में एक ड्रॉप क्वेश्चन समेत कुल 11 सवालों की आंसर-की में जरूरी बदलाव (विकल्प बढ़ाना, विकल्प बदलना) किए गए हैं। जेईई मेन 2025 सेशन 1 में 6 सवालों को ड्रॉप किया गया था। सेशन दो में एक क्वेश्चन ड्रॉप हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि फाइनल आंसर-की के बाद रिवाइज्ड आंसर की जारी करनी पड़ी। वो सवाल जिसके कारण हटानी पड़ी JEE Final Answer Key4 अप्रैल को दूसरी शिफ्ट में हुई परीक्षा में फिजिक्स के क्वेश्चन आईडी 603421798 की न्यूमsरिकल वैल्यू 0 दिखाई गई। जबकि इसका जवाब 1 था। इसके बाद एनटीए को शिकायतें पहुंचने लगीं। जेईई मेन में एक-एक सवाल काफी अहम होता है, क्योंकि अगर सवाल गलत हो जाता है तो निगेटिव मार्किंग होती है और सही होने पर 4 नंबर मिलते हैं। इस सवाल को लेकर आई शिकायतों के बाद एनटीए ने आंसर-की को हटाया और शुक्रवार को जो रिवाइज्ड आंसर-की जारी हुई है, उसमें फिजिक्स के इस सवाल का जवाब 1 किया गया है। NTA JEE Mains: किन 4 सवालों के दो-दो आंसर
  • फाइनल आंसर-की को देखें तो 3 अप्रैल को पहली शिफ्ट में हुई फिजिक्स की परीक्षा के क्वेश्चन आईडी 347577562 को ड्रॉप किया गया है। यानी यह सवाल गलत था। इस सवाल में पहली शिफ्ट के सभी छात्रों को पूरे 4-4 नंबर मिल जाएंगे।
  • वहीं, 4 सवालों के दो-दो आंसर दिए गए हैं, इन दोनों विकल्पों में से जिसने कोई भी विकल्प चुना होगा, उनको नंबर मिल जाएंगे।
  • 3 अप्रैल को दूसरी शिफ्ट में मैथ्स के न्यूमैरिकल के एक क्वेश्चन के दो-दो जवाब ठीक पाए गए हैं।
  • 4 अप्रैल को पहली शिफ्ट में फिजिक्स के दो क्वेश्चन के दो-दो जवाब ठीक मिले हैं।
  • 8 अप्रैल को दूसरी शिफ्ट में हुई केमिस्ट्री की परीक्षा में एक सवाल के दो-दो जवाब दिए गए हैं।
एनटीए ने प्रोविजनल आंसर की के आधार पर आई आपत्तियों के बाद 6 सवालों की आंसर-की को बदला है। इसमें मैथ्स के दो, फिजिक्स के 3 और केमिस्ट्री का एक सवाल शामिल है। जेईई मेन रिजल्ट कब आएगा?एनटीए सूत्रों का कहना है कि फाइनल आंसर-की के बाद अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी हो रही है। शुक्रवार की रात तक रिजल्ट आ सकता है। हालांकि एनटीए ने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी पोस्ट में यह कहा है कि 19 अप्रैल तक रिजल्ट आ जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now