कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘वोट चोरी’ करके केंद्र में ‘जंगलराज’ लाए हैं। राहुल गांधी ने औरंगाबाद और गयाजी जिलों में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं और ये लोग ‘वोट चोरी’ के बिना चुनाव नहीं जीत सकते।
राहुल गांधी ने युवाओं से मुश्तैद रहने का आह्वान कियालोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने युवाओं से मुश्तैद रहने का आह्वान किया और कहा कि यदि ‘वोट चोरी’ रोक दी गई कि इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सूपड़ा साफ (स्वीप) कर देगा।उन्होंने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने ‘‘पकड़ रखा है’’ और अब इस प्रदेश में ‘‘नीतीश कुमार की सरकार’’ कभी नहीं बनने वाली है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जिस तरह ‘रिमोट’ के जरिये टेलीविजन चैनल बदले जाते हैं, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ‘‘नीतीश कुमार का चैनल’’ बदलते हैं और बिहार के मुख्यमंत्री वही करते हैं जो बीजेपी के ये दोनों शीर्ष नेता चाहते हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री ‘वोट चोरी’ की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि इसके बगैर वो जीत नहीं सकते। राहुल गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि वह ‘‘वोट चोरी’’ को रोकने के लिए मुस्तैद रहें।
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं नीतीश कुमारकांग्रेस नेता गांधी ने एक बार फिर यह दावा किया कि नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार के लोगों को लगता है कि नीतीश जी की सरकार है। लेकिन नीतीश जी का कोई लेनादेना नहीं है। जैसे रिमोट से टीवी का चैनल बदला जाता है, वैसे ही मोदी जी और अमित शाह, नीतीश जी का चैनल बदलते हैं। वह जो चाहते हैं, नीतीश जी वही करते हैं।’’
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘बीजेपी ने नीतीश जी को पूरा ‘कंट्रोल’ कर रखा है, दबाकर पकड़ रखा है। बिहार में नीतीश जी की सरकार कभी नहीं बनने वाली है। खत्म हो गया काम...।’’
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं कि युवा रील्स बनाकर पैसा कमा रहे हैं। कौन कमा रहा है? उस पैसे से फायदा अडानी और अंबानी को हो रहा है।’’
कांग्रेस नेता गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को व्यस्त रखना चाहते हैं ताकि वे सवाल न पूछ सकें। उन्होंने कहा कि मोदी जी युवाओं को उसी तरह एक नए ‘नशे’ में लगा रहे हैं, जैसे शराब या ‘ड्रग्स’ (मादक पदार्थ) का नशा होता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में प्रश्न पत्र लीक होते हैं और अमीर छात्रों को उसका लाभ मिलता है, जबकि गरीब छात्र मेहनत के बावजूद पीछे रह जाते हैं।
संविधान की रक्षा के लिए जनता को एकजुट रहना होगा: राहुल गांधीराहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर ‘‘वोट चोरी’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मालूम है कि वे बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए वे हरसंभव कोशिश कर रहे हैं कि वोट चुराया जाए लेकिन बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए जनता को एकजुट रहना होगा।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी और नीतीश जी जंगलराज की बात करते हैं। मैं बताता हूं कि नरेन्द्र मोदी ने वोट चोरी करके दिल्ली (केंद्र) में जंगलराज लागू किया है। महराष्ट्र, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में सरकार चोरी की, अब ये लोग बिहार में सरकार चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
PM मोदी और अमित शाह चुनाव आयोग के साथ मिलकर कर रहे हैं ‘वोट चोरी’उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर ‘वोट चोरी’ का रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा ‘वोट चोरी’ को रोकेंगे।
उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं गारंटी से कह सकता हूं कि मोदी जी और नीतीश जी वोट चोरी के बिना चुनाव नहीं जीत सकते। अगर आपने वोट चोरी रोक दी तो यहां पर महागठबंधन सूपड़ा साफ करने वाला है।’’
बिहार के लोगों पर मजदूर का ‘टैग’ लग गया है: राहुल गांधीकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में बिहार के लोगों पर मजदूर का ‘टैग’ लग गया है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि बिहार के युवाओं को उनके प्रदेश में रोजगार नहीं मिल सकता।
कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार किसी एक जाति और किसी एक धर्म की नहीं होगी, बल्कि सभी जातियों और वर्गों की सरकार तथा ‘बिहार की आवाज’ होगी।
You may also like

बैटिंग और गैंबलिंग समाज के लिए गलत, नहीं किया जा सकता स्वीकार: अधिवक्ता विराग गुप्ता

महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा: एनसीडब्ल्यू ने सरकार को सौंपी 200 प्लस सिफारिशों वाली रिपोर्ट

तब्बू की बेटी बनी थीं 6 साल की फातिमा सना शेख, पूरी कहानी की जान बन गई थीं 'दंगल' की ये नन्हीं सी एक्ट्रेस

देशबंधु चित्तरंजन दास : वकालत छोड़ स्वराज की मशाल जलाने वाले जादूगर

बीआर चोपड़ा: भारतीय सिनेमा के 'महानायक', जो 'महाभारत' के जरिए पहुंचे घर-घर





