उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामपुर निवासी शहजाद के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को मुरादाबाद से हिरासत में लिया गया।
एटीएस के अनुसार, शहजाद लंबे समय से पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था और उसने कई बार पाकिस्तान की यात्रा भी की थी। पूछताछ में सामने आया है कि वह कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की आड़ में सीमा पार तस्करी करता था। यह तस्करी केवल व्यापारिक गतिविधि नहीं थी, बल्कि आईएसआई के लिए जासूसी का मुखौटा थी।
शहजाद पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को उपलब्ध कराने का भी आरोप है। जांच में यह भी पता चला है कि वह न केवल खुफिया जानकारी लीक करता था, बल्कि आईएसआई के संचालन को भारत में सहयोग भी देता था।
एटीएस की रिपोर्ट के अनुसार, शहजाद ने आईएसआई के कहने पर भारत में सक्रिय पाकिस्तानी एजेंटों को धनराशि ट्रांसफर की थी और उत्तर प्रदेश के कई युवाओं को तस्करी के बहाने पाकिस्तान भेजने का प्रयास किया, ताकि उन्हें आईएसआई गतिविधियों में शामिल किया जा सके।
इसके अलावा, शहजाद द्वारा भारतीय सिम कार्ड्स पाकिस्तानी एजेंटों तक पहुंचाने की बात भी सामने आई है, जो संभावित रूप से भारत विरोधी संचार तंत्र को मजबूत करने के लिए किया गया।
लखनऊ स्थित एटीएस थाना में शहजाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (भारतीय दंड संहिता की जगह नया कानून) की धाराओं 148 और 152 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
You may also like
भारत लगातार दूसरे साल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार, चीन भी छूटा पीछे : आईईए
Yusuf Pathan Will Not Join MPs Delegation : पाकिस्तान की पोल खोलने विभिन्न देशों में जाने वाले सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होंगे यूसुफ पठान
Hypertension : हाई ब्लड प्रेशर से बचना चाहते हैं? अपनाएं ये आसान लाइफस्टाइल टिप्स और पाएं मजबूत दिल
अजमेर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग! फायर ब्रिगेड के अभाव में सीवरेज वाहन से बुझाई गई आग, बड़ी जनहानि टली
पहलगाम... पाकिस्तानी नेताओं को चुन-चुनकर लताड़ा, सरकार से भी भिड़े; असदुद्दीन ओवैसी ऐसे बने देश दुलारा