हरियाणा की रहने वाली लोकप्रिय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उसकी पाकिस्तानी बहन हीरा बतूल ने फिर से उसका समर्थन किया है। हीरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ज्योति केवल एक ट्रैवल ब्लॉगर है, न कि कोई जासूस। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेगुनाह लोगों को बिना वजह टारगेट करना बंद किया जाए। हीरा ने अपने पोस्ट में साफ लिखा, "ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल ब्लॉगर है और कोई जासूस नहीं है। बेकसूर लोगों को निशाना बनाना बंद करें। मैं अभी भी कह रही हूं कि वह बेकसूर है।"
ज्योति के साथ अपने रिश्ते के बारे में हीरा ने कहा, "मैं पेशे से पत्रकार हूं और इस नाते मेरा ज्योति से सबसे करीबी कनेक्शन है। मुझे बेवजह टारगेट किया जा रहा है, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम हूं और सच के साथ खड़ी हूं।"
कुछ दिन पहले ज्योति मल्होत्रा और हीरा बतूल का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था, जिसमें ज्योति ने हीरा को ‘बहन’ कहा था। यह मुलाकात तब हुई जब ज्योति दूसरी बार पाकिस्तान गई थी। हीरा बतूल पेशे से पत्रकार और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं, जो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं।
ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों के संपर्क में थी। आरोपितों में पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर रहीम उर्फ दानिश भी शामिल हैं। बताया गया कि दानिश ने ज्योति का वीजा करवाया था, जिसके बाद वह पाकिस्तान गई। वहां ज्योति का ISI एजेंट्स के साथ संपर्क हुआ। बताया गया कि ज्योति अभी भी उनसे जुड़ी हुई थी और व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम के जरिए संपर्क में थी।
देश विरोधी गतिविधियों के चलते भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को देश छोड़ने का आदेश दिया था। इसके अलावा कई अन्य जासूसों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है, जिनका दानिश के साथ भी कनेक्शन पाया गया है। सुरक्षा जांच एजेंसियां सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही हैं।
You may also like
बिहार : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर, कई मामलों में चल रहा था फरार
'आप रत्न थे भाई'… मुकुल देव के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जाहिर किए जज्बात
पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी मॉडल को खत्म करेंगे: प्रियंका चतुर्वेदी
UPSC Recruitment 2025: 493 रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें सभी डिटेल्स और करें आवेदन
Shreyas Iyer को इंग्लैंड टूर के लिए India की टेस्ट स्क्वाड में क्यों नहीं मिली जगह? सुनिए क्या बोले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर