भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक और मोर्चा सोशल मीडिया पर खुल गया है, जहां पाकिस्तान समर्थक लगातार फर्जी खबरों को वायरल कर रहे हैं। कभी खेत में लगी आग को हमला बताया जा रहा है, तो कभी वीडियो गेम के फुटेज को असली अटैक बताकर पेश किया जा रहा है। अब इस फर्जीवाड़े की कतार में खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम भी जुड़ गया है, जिसने भारत के खिलाफ एक नया झूठ फैलाने की कोशिश की है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान में स्थित पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन अटैक किया है, जहां गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। हालांकि भारत सरकार की ओर से पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए फर्जी करार दिया है।
वीडियो में पन्नू यह कहते हुए दिखता है कि, “आज नरेंद्र मोदी की हिंदुस्तानी हुकूमत ने गुरु नानक के जन्म स्थान ननकाना साहिब पर ड्रोन हमले की कोशिश कर यह ऐलान कर दिया है कि वह गुरुनानक का नाम लेने वाले सिखों के खिलाफ जंग शुरू कर चुका है।” सिख फॉर जस्टिस संगठन का प्रमुख पन्नू इस तरह की बयानबाज़ी कर सिखों को भड़काने की असफल कोशिश कर रहा है, मगर उसकी पोल सोशल मीडिया पर ही खुलती जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब पन्नू ने भारत के खिलाफ ज़हर उगला हो या झूठे दावे किए हों। उसकी विश्वसनीयता पहले ही सवालों के घेरे में है। कनाडा में सरकार बदलने के बाद भी खालिस्तानी एजेंडा कमजोर पड़ चुका है। अब ये तत्व पाकिस्तान के सहारे अपने अलगाववादी इरादों को हवा देने में लगे हुए हैं।
इसी तरह के एक और फर्जी दावे में सोशल मीडिया पर यह भी प्रचार किया गया कि पाकिस्तान के कथित हमले के बाद हिमालयी क्षेत्र में तीन भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया है। लेकिन पीआईबी ने स्पष्ट किया कि वायरल की गई तस्वीर 2016 की है, जब भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसी पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
You may also like
गुड़ और गर्म पानी की ये ड्रिंक चुटकियों में घटा देगी वजन. जाने इसे बनाने और पीने का तरीका‹ ˠ
IPL 2025 के सस्पेंड होने से BCCI को हो रहा भारी नुकसान, हर मैच में हो रहा है इतने करोड़ का नुकसान
घर से सिर्फ 5,000 रुपये से शुरू करें बिज़नेस, ये आईडियाज आपको बना सकते हैं अमीर
उत्तर प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों का जल्द लागू होना: अमित शाह और सीएम योगी की बैठक
साउथ कोरिया में उड़ान के दौरान इमरजेंसी गेट खोलने से हड़कंप