Lucknow, 23 सितंबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने Tuesday को नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने की अपील की. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मीट का कारोबार करने वाले लोगों को खुद बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी दुकानों को बंद रखना चाहिए.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नवरात्रि का समय सनातन धर्म का अनुसरण करने वाले लोगों के लिए खासा मायने रखता है. ऐसी स्थिति में जो लोग मीट का कारोबार करते हैं, उन्हें अपनी दुकानें बंद रखनी चाहिए.
उन्होंने दिल्ली Government की तरफ से रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजन में माइक बजाने की समय सीमा बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली Government ने अपने इस फैसले से हिंदुओं की आस्था का विशेष ख्याल रखा है.
निसंदेह इस देश में हिंदुओं की सबसे ज्यादा आबादी है. ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि दिल्ली Government के इस फैसले का हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अगर दिल्ली Government ने रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजन में माइक चलाने की सीमा को रात 10 से बढ़ाकर 12 बजे तक कर दिया है तो हम सभी लोगों को दिल्ली Government का आभार प्रकट करना चाहिए. हमें इसे लेकर किसी भी प्रकार का सवाल नहीं उठाना चाहिए. दिल्ली Government ने ऐसा करके इस देश के सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं का खास ख्याल रखा है.
वहीं, उत्तर प्रदेश Government के जातियों के नाम पर रैलियां नहीं करने के निर्देश का भी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ऐसा करके उत्तर प्रदेश Government ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में जातियों के नाम पर भेदभाव नहीं हो.
उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में जाति के नाम पर कोई भी तत्व नफरत फैलाने की कोशिश नहीं करे, क्योंकि जाति के नाम पर आयोजन करने से आपसी सद्भाव को कमजोर करने का काम होता है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर` मर मिटती हैं लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें
देश कभी गुलाम ना हो इसलिए डॉ.हेडगेवार ने की संघ की स्थापना: डॉ.मुजार जी त्रिपाठी
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का` संकेत है? एक्सपर्ट से जानें
मंदिर की तरह सजाया गया 'हेडगेवार भवन', जनपद में हुई शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत
धर्म की विजय और मर्यादा का सम्मान ही सनातन संस्कृति का शाश्वत संदेश : रेखा गुप्ता