गयाजी, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा की तिथियों की घोषणा के बाद Tuesday को गयाजी पहुंचे एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद, भाजपा के साथ नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि नीतीश और भाजपा की नीतियों के कारण बिहार में भ्रष्टाचार और असमानता बढ़ गई है. गयाजी के चाकंद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ वोट का हिसाब नहीं है, यह हमारी इज्जत, हमारी बराबरी और हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है. अब वोट देकर केवल Government चुनना ही काफी नहीं है.
उन्होंने लोगों से पार्टी को मजबूती देने का आह्वान करते हुए कहा कि नेता वही बनेगा जो आपकी खातिर खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि हर मजहब का सम्मान होना चाहिए. वक्फ कानून को लेकर केंद्र Government को घेरते हुए कहा कि कानून बनाकर हमारी मस्जिदों और वक्फ की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक महीने की बात नहीं है, यह पीढ़ियों की लड़ाई है. बिहार में हम कम सीट पर लड़े और जीते हैं. सांसद ओवैसी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार आम हो चुका है. आवास योजना और पेंशन के लिए रिश्वत मांगेी जाती है. नीतीश कुमार की Government ने भ्रष्टाचार को आम कर दिया है.
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हम एक विकल्प हैं. पार्टी की नीतियों को वे महिलाओं और बहनों तक पहुंचाएं. यह मेरी कामयाबी नहीं होगी, बल्कि यह आपकी कामयाबी होगी. अब खड़े होकर वोट का सही इस्तेमाल कीजिए. मतदाता सिर्फ नंबर नहीं, सिटीजन बनिए.
उन्होंने कहा कि यह हिस्सेदारी की लड़ाई है. अगर हम संगठित हुए तो मुहिम बदल सकते हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग सिर्फ छह सीटें ही मांग रहे थे, लेकिन उन्होंने नहीं दिया.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
Jokes: एक बहुत ही जिद्दी मुर्गा था, अपने मालिक को बहुत परेशान करता था, मालिक ने तंग आकर... पढ़ें आगे
दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के लिए चुनी गईं ओडिशा की चार बेटियां, सीएवीआई ने किया सम्मानित
Health Tips: जाने गुड़ की चाय पीने से आपको होते हैं क्या क्या फायदे, कर देंगे आज से ही शुरू
'हम अपनी बेटी को दवा समझकर ज़हर पिला रहे थे', मध्य प्रदेश में कफ़ सिरप ने कैसे ली 20 बच्चों की जान
जुबीन गर्ग केस : दिवंगत गायक के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया