अगली ख़बर
Newszop

क्षत्रिय समाज का इतिहास बलिदान और राष्ट्र निर्माण की गाथाओं से भरा है : बृजभूषण शरण सिंह

Send Push

Kanpur, 12 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह Sunday को क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के Kanpur पहुंचे. उन्होंने क्षत्रिय समाज का इतिहास बलिदान, पराक्रम और राष्ट्र निर्माण की गाथाओं से भरा हुआ बताया.

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सतयुग से लेकर कलयुग तक इस समाज ने देश की रक्षा और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और यह योगदान आने वाले समय में भी निरंतर रहेगा. क्षत्रिय समाज का योगदान हर युग में रहा है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व Chief Minister मायावती की रैली को लेकर पूछे गए सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों का काम विरोध करना ही होता है. बसपा की रैली मायावती की अपनी पार्टी का आयोजन था. उससे किसी को कष्ट नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन हमें तो केवल भारतीय जनता पार्टी ही दिखती है.

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2017 में भाजपा की Government प्रदेश में बनी थी और जनता ने जिस विश्वास के साथ पार्टी को समर्थन दिया, वह आगे भी बरकरार रहेगा. 2027 में भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही Government बनेगी. जनता भाजपा के साथ खड़ी है.

बृजभूषण सिंह ने कहा, “मैं छह बार का सांसद रहा हूं, एक बार पत्नी सांसद रही हैं और बेटा भी एक बार सांसद बना. अगर किस्मत ने धोखा न दिया होता तो आज मैं सांसद होता.”

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि उनका दबदबा था, है और आगे भी रहेगा.

कार्यक्रम के दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे. आयोजन में समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में बृजभूषण शरण सिंह का सम्मान शाल और पुष्पगुच्छ देकर किया गया.

एसएके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें