Dubai , 29 सितंबर . Pakistan के विरुद्ध एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने बगैर ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने social media पर ‘एआई जनरेटेड’ तस्वीर साझा की, जिसमें उनके साथ तिलक वर्मा ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने लिखा, “जब खेल खत्म हो जाता है, तो सिर्फ चैंपियन को याद रखा जाता है, न कि ट्रॉफी के साथ किसी खिलाड़ी की तस्वीर.”
इस तस्वीर के साथ सूर्यकुमार यादव ने Pakistanी टीम और मोहसिन नकवी को आईना दिखाया है. इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
India के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा के साथ कुछ ऐसी ही ‘एआई जनरेटेड’ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने ‘हंसी’ और ‘ट्रॉफी’ वाली इमोजी लगाई है.
मोहसिन नकवी Pakistan के गृह मंत्री और Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं, जिन्हें India विरोधी रवैये के लिए जाना जाता है.
यह जानते हुए कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी लेना पसंद नहीं करेगी, मोहसिन नकवी काफी देर मंच पर रहे. किसी अन्य अधिकारी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी. जब भारतीय टीम मंच पर ट्रॉफी लेने नहीं पहुंची, तो आयोजक ट्रॉफी वापस ले गए.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने नकवी की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही ट्रॉफी India को मिल जाएगी.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्होंने पहली बार ऐसा देखा, जब चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. हालांकि, उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ही असली ट्रॉफियां बताया.
Dubai में Sunday को खेले गए खिताबी मुकाबले में India ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. Pakistanी टीम को 19.1 ओवरों में 146 रन पर समेटने के बाद India ने 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली.
–
आरएसजी
You may also like
Rajasthan: जाने किस मामले को लेकर अधिकारियों पर भड़क गए कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा
इस नवरात्रि करें ये खास नारियल पूजा, माता रानी होंगी प्रसन्न!
भोपालः उद्यमिता एडवेंचर कैम्प का समापन
सहारा इंडिया की नई रिफंड लिस्ट जारी: ₹50,000 तुरंत मिलेंगे, फटाफट चेक करें अपना नाम!
दिल्ली में बढ़े मर्डर केस, चोरी के मामलों में भी बढ़ोतरी… राजधानी में कितना बढ़ा क्राइम रेट?