रामपुर, 27 सितंबर . उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई की. गोरखपुर के एनईटी छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी और कुख्यात पशु तस्कर जुबैर कुरैशी उर्फ कालिया एनकाउंटर में ढेर हो गया. Police अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि आरोपी पहले से कई अपराधों में वांछित था और उस पर कई मुकदमे चल रहे थे.
पूरी घटना Friday रात चाकू चौक से मंडी मार्ग पर गंज थाना क्षेत्र में हुई. Police अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने को बताया, “जुबैर पर रामपुर, बलरामपुर, गोंडा और गोरखपुर जिलों में कुल 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें गौहत्या, पशु क्रूरता, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं. उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.”
उन्होंने बताया, “एनकाउंटर के दौरान जुबैर ने Police टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में Police ने भी फायरिंग की. गोली लगने से घायल जुबैर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब उसका पोस्टमार्टम Police की कड़ी सुरक्षा में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.”
Police ने बताया कि इस मुठभेड़ में एसआई राहुल जादौन और constable संदीप कुमार भी घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. जुबैर लंबे समय से फरार था और पूर्वी यूपी में छिपा हुआ था. इस एनकाउंटर से पशु तस्करी के बड़े नेटवर्क को झटका लगा है. गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में 16 सितंबर को दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में जुबैर मुख्य आरोपी था, जो पशु चोरों को रोकने की कोशिश में मारा गया था.
इसके अलावा, यूपी में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद गहराता जा रहा है. रामपुर Police भी इस विवाद के मद्देनजर हाई अलर्ट पर है. एसपी विद्यासागर मिश्र ने सख्त लहजे में कहा कि जिले में किसी को भी जुलूस निकालने या पोस्टर लगाने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी किसी भी हरकत पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, “रामपुर में अमन-शांति बनाए रखें. कोई भी ऐसी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
–
एससीएच
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार