अयोध्या, 20 अक्टूबर . दीपोत्सव-2025 में Sunday को दो-दो कीर्तिमान रचने के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday सुबह निषाद और मलिन बस्ती पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ दीपावली मनाई.
Chief Minister ने बच्चों को मिठाइयां, उपहार और फुलझड़ियां वितरित कीं. उन्होंने बुजुर्गों के साथ माताओं-बहनों को भी मिष्ठान्न और फलों की टोकरी भेंट की. सीएम योगी ने कहा कि हर घर में दीप जरूर जलना चाहिए, क्योंकि वह दीप अयोध्या का प्रतीक बनेगा और उसके माध्यम से मां लक्ष्मी का आगमन होगा.
कार्यक्रम की शुरुआत Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जय श्रीराम, India माता की जय और सरयू मैया की जय के उद्घोष के साथ की.
उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि दीपावली के पावन अवसर पर मुझे अयोध्या धाम की निषाद बस्ती में आने का अवसर मिला है. जिन्होंने जीवन भर दूसरों को पार लगाने का कार्य किया, आज उनके बीच आकर उनका अभिनंदन करता हूं. जब श्रीराम वनवास जा रहे थे, तब सबसे पहले मित्रता और सहयोग के लिए निषादराज ही आए थे. त्रेतायुग से चली यह मैत्री आज भी अयोध्या धाम के दीपोत्सव के माध्यम से आगे बढ़ रही है. दीपोत्सव ही आज की दीपावली है. इस उत्सव का आनंद तब और बढ़ जाता है, जब हम सब मिलकर इसमें सहभागी बनते हैं. आज विशेष रूप से निषाद बस्ती में दीपावली की मिठाई देने के लिए उपस्थित हुआ हूं. कुछ लोगों को मैंने अपने हाथों से उपहार वितरित किया है और बाकी सभी के लिए व्यवस्था की गई है. सभी लोग यहां से मिष्ठान लेकर जाएंगे और इस आनंद को अपने घर-परिवार तक पहुंचाएंगे.
Chief Minister ने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि आपका मोहल्ला साफ-सुथरा है. Prime Minister Narendra Modi ने हर भारतवासी को स्वच्छता के प्रति आग्रही बनाया है. स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे. जो लोग दूसरों का मोहल्ला साफ करते हैं, उनका अपना मोहल्ला भी साफ-सुथरा होना चाहिए. आपने अपनी छोटी सी बस्ती को बहुत सुंदर और स्वच्छ रखा है, इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं.
यहां Chief Minister श्री हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि में दर्शन करने के उपरांत पहुंचे. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग प्रसाद और दीपावली का उपहार लेकर ही जाएं. सायंकाल आतिशबाजी के दौरान सावधानी और सतर्कता बरतें, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे. Chief Minister योगी ने मातगैड मोहल्ला वार्ड संख्या-31 देवकाली और कंधरपुर (मांझी नगर) निषाद बस्ती (वार्ड संख्या-01 अभिराम दास) में घर-घर जाकर मिठाइयां, फलों की टोकरी और दीपावली के उपहार वितरित किए.
–
विकेटी/एबीएम
You may also like
दीपावली पर हजारेश्वर महादेव मंदिर में सजाई महालक्ष्मी की झांकी
दीवाली और काली पूजा की रोशनी से जगमगाया बंगाल
पुलिस ने बुजुर्ग महिला की खुशियों को बनाया खास, खरीदे सभी दीये; Viral Video देख यूजर्स बोले- रोशन कर दी दिवाली
बॉस हो तो ऐसा. दिवाली पर स्टाफ को गिफ्ट की 51 लग्जरी कारें, फार्मा कंपनी मालिक ने खुद अपने हाथ से दी चाबी
कहानी एक ऐसी महिला की जिसने टाटा की कंपनी को` बचाने के लिए बेच दिया था अपना बेशकीमती हीरा