अमृतसर, 6 अक्टूबर . पंजाब के न्यू अमृतसर इलाके के पास बीआरटीएस कॉरिडोर में हुए एक हादसे में बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह हादसा तब हुआ जब बाबा बुड्ढा साहिब से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस की छत पर बैठे यात्री बीआरटीएस लेन के ऊपर बने लेंटर से टकरा गए. टक्कर लगते ही यात्री गिर गए और तीन यात्रियों की मौत हो गई.
Police से मिली जानकारी के अनुसार, यह बस मुक्तसर साहिब से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा बुड्ढा साहिब जी के मेले में अमृतसर आई थी और वापस लौट रही थी.
गोल्डन गेट के पास ड्राइवर ने बस को तेजी से बीआरटीएस लेन से निकालने की कोशिश की. बस की छत पर करीब 15 यात्री बैठे थे, जिन्हें लेंटर की ऊंचाई का अंदाजा नहीं मिला और वे उससे जा टकराए.
हादसे में तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि दुर्घटना के बाद भी बस ड्राइवर को हादसे का पता नहीं चला और वह बस चलाता रहा. बाद में एक कार ड्राइवर ने बस को ओवरटेक कर हादसे की जानकारी दी.
Police ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद से फरार बस ड्राइवर को पकड़ने के लिए Police छापेमारी कर रही है.
जांच अधिकारी एके सोही ने से बात करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. साथ ही घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है और उनका इलाज कराया जा रहा है. हादसे में घायल लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे हादसे की सही जानकारी मिल सके.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
राहुल गांधी के पिछले दस वर्षों के विदेश दौरों की जांच हो: निशिकांत दुबे
हमारी त्वचा करती है पूरे शरीर की सुरक्षा, आयुर्वेद में हैं निखारने के कारगर उपाय
भारत के रियल एस्टेट मार्केट में जनवरी-सितंबर अवधि में आया 4.3 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश
AFG vs BAN: Rashid Khan इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, अफगानिस्तान का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड
18 साल के दामाद की दुल्हन बनने वाली थी सास, मंगलसूत्र पहनाने से पहले आ धमकी बेटी, फिर जो हुआ…