Mumbai , 28 सितंबर . Bollywood की जानी-मानी एक्ट्रेस यामी गौतम हमेशा से अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. पर्दे पर चाहे वह एक मजबूत किरदार निभा रही हों या फिर असल जिंदगी में अपने पहाड़ी अंदाज में नजर आ रही हों, यामी हर बार अपने चाहने वालों का दिल जीत लेती हैं. Sunday को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जो काफी पसंद की जा रही है.
इस तस्वीर में यामी गौतम एक बेहद खुशनुमा सुबह का आनंद लेती नजर आ रही हैं. वह एक खुले बरामदे में बैठी हैं, जहां से पहाड़ों का सुंदर नजारा देखा जा सकता है.
उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का स्लीवलेस टॉप पहन रखा है, जो उन पर काफी फब रहा है. बिना किसी मेकअप के उनका चेहरा एकदम नेचुरल लग रहा है और उनकी मुस्कान सीधे दिल को छू रही है. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है.
तस्वीर में यामी के हाथ में एक चाय का कप भी नजर आ रहा है, जिसे देखकर साफ है कि वह इस पल को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.
उन्होंने लिखा, “पहाड़ों में सुबह की धूप, हाथ में चाय और दिल में आभार… ‘हक’ टीजर को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद आपका.”
बता दें कि हाल ही में फिल्म ‘हक’ का टीजर जारी किया गया था, जिसमें यामी गौतम एक सशक्त और जुझारू महिला शाह बानो के किरदार में दिखी, जो अपने हक के लिए अदालत की लड़ाई लड़ रही हैं.
वहीं, इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान की भूमिका में दिखाई दिए. फिल्म की कहानी साल 1985 के प्रसिद्ध शाह बानो बनाम अहमद खान केस से प्रेरित है.
टीजर में यामी का अवतार काफी दमदार और प्रभावशाली लगा. इसमें उनके किरदार की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति से परेशान है और इंसाफ की मांग के लिए Supreme court तक जाती है.
फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
8th CPC Salary: फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह?
प्रभ्भो! तंज किस पर?
रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, 'सर क्रीक में हिमाकत की तो इतिहास और भूगोल बदल जाएंगे'
'सिंदूर खेला' संग आज होगी मां की विदाई
बाबूबरही विधानसभा सीट: मधुबनी का अहम विधानसभा क्षेत्र, राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र