चेन्नई, 31 अगस्त . गणेश उत्सव के समापन के अवसर पर Sunday को चेन्नई के विभिन्न समुद्र तटों पर 1,519 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस ने अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए हैं. प्रतिमा विसर्जन के लिए पट्टिनापक्कम, तिरुवन्मियूर, कासिमेडु और इडैयामडई समुद्र तटों को चिह्नित किया गया है.
चेन्नई निगम की ओर से की गई तैयारियों के तहत विसर्जन प्रक्रिया को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया गया है. इसके लिए 18 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को पूरे शहर में तैनात किया गया है. अकेले पट्टिनापक्कम बीच पर ही पुलिस के 1,600 जवान सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद हैं.
भक्तों की सुविधा के मद्देनजर इस बार भारी-भरकम क्रेनों की मदद से प्रतिमाओं को सीधे वाहनों से उठाकर समुद्र में उतारा जा रहा है. इसके बाद आयोजकों की मौजूदगी में प्रतिमाओं का शांतिपूर्वक विसर्जन किया जा रहा है. तटरक्षक बल और मछुआरे भी सुरक्षा इंतजाम में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं. वहीं, सैकड़ों सफाईकर्मी समुद्र तटों पर तैनात हैं ताकि विसर्जन के दौरान और बाद में स्वच्छता बनी रहे.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान मुरलीधरन ने बताया कि मैं पहली बार गणेश प्रतिमा विसर्जन देखने आया हूं. मेरा बेटा भी पहली बार यह अनुभव कर रहा है. पुलिस ने बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था की है. विसर्जन बेहद शांत और व्यवस्थित तरीके से हो रहा है. आम जनता की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
वहीं, पोरुर की मुथुमारी ने बताया कि चेन्नई में रहते हुए मुझे 10 साल हो गए, लेकिन यह पहला मौका है, जब मैं प्रतिमा विसर्जन देखने आई हूं. पूरी प्रक्रिया साफ-सुथरे तरीके से की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट है और सभी आवश्यक उपकरण मौजूद हैं. बस मेरी यही अपील है कि छोटे बच्चे समुद्र के बहुत पास न जाएं. पुलिसकर्मी बेहद विनम्रता और सतर्कता से जनता की देखभाल कर रहे हैं.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
क्या है BCCI का नया ब्रोंको टेस्ट? यो-यो टेस्ट से कैसे है अलग
(अपडेट) एससीओ में प्रधानमंत्री ने दिया आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति और वैश्विक संस्थानों में सुधार पर जोर
औद्योगिक उड़ान : मोदी सरकार में रोजगार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
Congress Leader Udit Raj Commented On CJI BR Gavai : वर्ना मायावती की तरह अंत होना निश्चित, कांग्रेस नेता उदित राज ने सीजेआई बीआर गवई को लेकर की टिप्पणी
वीडियो ऑफ द डे : रूस ने शेयर किया पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात का खास वीडियो