Mumbai , 29 अक्टूबर . Mumbai के घाटकोपर इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 13 वर्षीय छात्रा को उसकी ट्यूशन टीचर ने दीपावली की छुट्टियों का होमवर्क पूरा न करने पर कथित तौर पर डंडे से पीट दिया. घटना के बाद Mumbai Police ने शिक्षिका लक्ष्मी खड़का के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Police ने बताया कि आरोपी शिक्षिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और किशोर न्याय अधिनियम के तहत First Information Report दर्ज की गई है. टीचर को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
शिकायत के अनुसार, छात्रा घाटकोपर इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. उसके पिता एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं, जो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ वहीं निवास करते हैं. उनकी 13 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है और नियमित रूप से एक प्राइवेट ट्यूशन क्लास में जाती है.
मामला उस समय सामने आया जब बच्ची ट्यूशन से रोते हुए घर लौटी. उसे देखकर माता-पिता ने कारण पूछा, तो उसने बताया कि टीचर लक्ष्मी खड़का ने दीपावली की छुट्टियों में होमवर्क दिया था, जो वह पूरी नहीं कर पाई थी. इस पर गुस्से में आकर शिक्षिका ने उसे छड़ी से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके दोनों हाथों पर चोट और लाल निशान थे.
परिवार के अनुसार, जब बच्ची के पिता ने टीचर से बात की और शिकायत जताई, तो उसने मामले को हल्के में लिया और कथित तौर पर टालमटोल भरे जवाब दिए. इतना ही नहीं, शिक्षिका ने यह तक कह दिया कि अगर छात्रा ने दोबारा होमवर्क पूरा नहीं किया, तो उसे हर दिन ऐसी ही सजा दी जाएगी.
परिवार ने जब शिक्षिका को समझाने की कोशिश की, तो वह कथित तौर पर बहस पर उतर आई. इसके बाद गुस्साए पिता ने घाटकोपर Police स्टेशन पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

गीतांजली और अनंता मेडिकल कॉलेज ने MBBS छात्रों से वसूली ज्यादा फीस, अब ब्याज सहित लौटानी होगी रकम – Udaipur Kiran Hindi

मप्र हाईकोर्ट ने मऊगंज हिंसा में सीबीआई जांच की मांग पर सरकार, कलेक्टर,पुलिस अधिकारियों को जारी किए नोटिस

अनूपपुर: रामनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत

नवागंतुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने संभाला चित्रकूट का कार्यभार

राशिफल : 29 अक्टूबर 2025 — जानिए आज का आपका भाग्यफल और दिन कैसा रहेगा – Udaipur Kiran Hindi




