Bengaluru, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. प्रदेश में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे. कर्नाटक से भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के हालिया social media पोस्ट पर तंज कसा.
उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग इस बार भी विकास को प्राथमिकता देंगे और एनडीए की Government चुनेंगे.
भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “देश में कोई भी चुनाव हो, उसके केंद्र में भारतीय जनता पार्टी है. जब नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन किया और बिहार के Chief Minister बने, तो बिहार में विकास देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि बिहार की आम जनता बात कर रही है कि प्रदेश में पीएम Narendra Modi की Government चाहिए. बिहार की महिलाओं, युवाओं और समाज के किसी भी वर्ग से पूछने पर वे प्रदेश में हमारी Government चाहते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि बिहार एक बार फिर नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व को जीत दिलाएगा और प्रदेश में भाजपा और जदयू की Government की वापसी होगी.”
सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा, “बहुत ही जल्द सीट बंटवारे के समीकरण सामने आएंगे. भाजपा, जदयू या लोजपा में से किसी को भी ज्यादा सीट मिल सकती है. मुख्य रूप से एनडीए गठबंधन में शामिल तीन-चार पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने वाली हैं. बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए Government पर भरोसा करना चाहती है. बिहार में फिर से एनडीए Government प्रशासनिक भूमिका में आने वाली है.”
बता दें कि बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की सत्ताधारी और विपक्षी गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच लालू यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसको लेकर Political बयानबाजी तेज है.
लालू यादव ने लिखा, ‘छह और ग्यारह बिहार में एनडीए नौ, दो, ग्यारह.’ लालू यादव ने यह संकेत दिया कि इस बार बिहार में एनडीए की Government नहीं बनने वाली है.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर
बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 की मौत
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, नेता बोले, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार, महज 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा