वॉशिंगटन, 11 अक्टूबर . शीर्ष अमेरिकी सैन्य कमांडर ने गाजा का दौरा करने के बाद स्पष्ट किया है कि वहां कोई भी अमेरिकी सैनिक तैनात नहीं किया जाएगा. एक्स प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपनी बात स्पष्ट की.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड यानी केंद्रीय कमान प्रमुख एडमिरल ब्रैड कूपर ने Saturday को कहा कि उन्होंने संघर्ष के बाद के हालात पर चर्चा करने के लिए गाजा का दौरा किया और स्पष्ट किया कि वहां कोई अमेरिकी सैनिक तैनात नहीं किया जाएगा.
एडमिरल ब्रैड कूपर ने एक्स पर लिखा कि वह सेंट्रल कमांड के नेतृत्व वाले “नागरिक-सैन्य समन्वय केंद्र” के निर्माण पर चर्चा करने के लिए गाजा की यात्रा से अभी-अभी लौटे हैं, जो “पोस्ट कॉन्फलिक्ट स्टेबलाइजेशन (संघर्ष बाद व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना) में सहायता करेगा”.
भले ही कूपर ने गाजा की जमीन पर किसी भी ‘अमेरिकी बूट्स के न होने’ की बात कही है, फिर भी विभिन्न अमेरिकी मीडिया हाउस ने दावा किया है कि शांति योजना के तहत बंधकों को वापस लाने और युद्धविराम की स्थिति पर निगरानी में मदद के लिए लगभग 200 अमेरिकी सैनिक इजरायल पहुंच गए हैं.
इजरायली मीडिया के मुताबिक अमेरिका के मध्य पूर्व मामलों के विशेष दूत विटकॉफ तेल अवीव स्थित होस्टेज स्क्वायर पर शाम को एक रैली को संबोधित करेंगे.
इससे पहले फॉक्स न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में विटकॉफ और सेंटकॉम प्रमुख एडमिरल ब्रैड कूपर को इजरायली आर्मी पोस्ट का दौरा करते दिखाया था. इनके साथ आईडीएफ चीफ ले. जनरल इयाल जमीर भी थे. रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह दौरा इस बात की पुष्टि करने के लिए था कि हमास के साथ समझौते के तहत वापसी पर सहमति बन चुकी है.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. उन्होंने Friday को दावा किया कि गाजा युद्धविराम योजना के अगले चरणों पर “अधिकांशतः आम सहमति” है, साथ ही स्वीकार किया कि “कुछ विवरणों पर काम किया जाएगा.”
अपने बयानों में और विभिन्न समाचार माध्यमों की रिपोर्ट में, ट्रंप ने बचे हुए बंधकों के बारे में बात की और कहा कि हमास उन्हें “अभी” इकट्ठा कर रहा है.
–
केआर/
You may also like
दिल्ली-एनसीआर आवासीय बाजार ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज : रिपोर्ट
Amit Shah ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं` दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने रणजी ट्रॉफी में बिहार के उपकप्तान
IND vs AUS: रोहित बाहर, यशस्वी-गिल ओपनर, 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज, पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11