चंडीगढ़, 11 अक्टूबर . Haryana कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह Saturday को सीनियर आईपीएस वाई पूरन सिंह के परिवार से मिलने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अभी तक कार्रवाई न होने को लेकर सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि मजबूरन आत्महत्या के चलते पूरे देश में चिंता का माहौल है. सही सोच के लोगों की आंखों में चिंता है.
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में Haryana Government को कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता इस मामले में न्याय चाहते हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने आदेश दे दिए हैं कि आने वाले 3 दिनों में कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करें ताकि लोगों को पता लगे कि हम परिवार के साथ खड़े हैं.
राहुल और प्रियंका के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी लोग आएंगे. मैं Government से कहना चाहता हूं कि अगर मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो जाएगा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. लोगों की आंखों में आंसू हैं और उनके मन में सवाल है कि आम लोगों को न्याय दिलाने में मदद करने वाले Police अधिकारियों को भी अगर न्याय नहीं मिलता तो आम जनता का क्या होगा. वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले अधिकारी थे. इस घटना को तुरंत संज्ञान लिया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी को मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा था और इस हद तक टॉर्चर किया जा रहा था कि उनको आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा.
कांग्रेस नेता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि आज चंडीगढ़ स्थित आईपीएस वाई. पूरन कुमार के घर गए और उनके परिवार से मिले.
उनके असमय निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. वे एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी दलित अधिकारी थे, जिन्होंने अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई.
उनकी पत्नी आईएएस अमनीत कौर से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि इस न्याय की लड़ाई में वे अकेली नहीं हैं, पूरा समाज और पार्टी उनके साथ है. दोषियों को सजा दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा.
मैं प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आह्वान करता हूं कि पूरे Haryana में जिला स्तर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित करें, ताकि पूरन कुमार को शीघ्र और निष्पक्ष न्याय मिल सके.
पूरन कुमार को न्याय मिलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज