भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्म ‘कांतारा — चैप्टर 1’ लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है और यह कई बड़े रिकॉर्ड पीछे छोड़ चुकी है. ऋषभ शेट्टी निर्देशन में बनी यह फिल्म Sunday तक ₹438 करोड़ 42 लाख की कमाई कर चुकी है और इसकी प्रतिदिन की कमाई भी ठोस बनी हुई है.
वीकेंड कलेक्शन का हाल
फिल्म ने हालिया वीकेंड में भी मजबूती दिखाई — Friday को इसे ₹22.25 करोड़, Saturday को ₹39 करोड़ और Sunday को ₹39.77 करोड़ की कमाई मिली. Friday की तुलना में Saturday को कमाई में 75.28% की तेज वृद्धि दर्ज हुई, जबकि Sunday को कमाई में करीब 1.97% की मामूली बढ़ोतरी रही.
किस-किस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
इसी के साथ ‘कांतारा — चैप्टर 1’ ने कई बड़ी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. उदाहरणत:
-
बाहुबली: द बिगनिंग — नेट कमाई ₹420 करोड़
-
सालार — पार्ट 1 — कुल ₹406.45 करोड़
इसके अलावा फिल्म ने आमिर खान की ‘दंगल’ (₹387.38 करोड़), रजनीकांत की ‘जेलर’ (₹348.55 करोड़) और रणबीर कपूर की ‘संजू’ (₹342.57 करोड़) जैसे बड़े टाइटल्स को भी लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. चूंकि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित है, इसलिए इसका अंतिम कलेक्शन और बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
दूसरी तरफ — ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की धीमी चाल
इसी सिनेमाई सप्ताह में रिलीज हुई वरुण धवन—जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है. रिलीज के 12 दिनों के भीतर यह फिल्म ₹50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है और लागत वसूली की जद्दोजहद जारी है. फिल्म को IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा’ की इस रफ्तार ने भारतीय सिनेमाघरों में दर्शकों की बदलती रुचि और साउथ फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता को फिर से रेखांकित किया है.
You may also like
WBSSC 2025 Recruitment: ग्रुप सी और ग्रुप डी के 8477 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स
Health Tips- ज्यादा सोना हो सकता हैं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानिए कौनसी बीमारियां से हो सकते हैं ग्रस्त
हमास के पास अब कोई जीवित बंधक नहीं, शेष 13 लौट रहे घर: इजरायल
General Hacks- क्या पीतल और तांबे के बर्तन काले पड़ गए हैं, ऐसे चमकाएं इन्हें
भारत की फाइनेंशियल सर्विसेज डील वैल्यू में 2025 की तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत का उछाल : रिपोर्ट