पलामू, 5 नवंबर . Jharkhand के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में Wednesday को बंद पड़ी स्टोन माइंस को चालू कराने गई Police एवं प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों और असामाजिक तत्वों ने संयुक्त रूप से हमला कर दिया. इस हमले में चार Policeकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. सभी घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, Jharkhand हाईकोर्ट ने रेवारातू इलाके में बंद पड़ी स्टोन माइंस को चालू कराने का आदेश दिया था, जबकि ग्रामीण इसके संचालन का विरोध कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने Wednesday को Police बल की मौजूदगी में खदान का कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया. जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, करीब दो-ढाई सौ की संख्या में ग्रामीणों और असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडों और पारंपरिक हथियारों से Police पर हमला बोल दिया.
अचानक हुए इस हमले में Policeकर्मी अवधेश पासवान और हवलदार महेंद्र दुबे सहित चार जवान घायल हुए. तीन गंभीर रूप से घायल जवानों को एमएमसीएच में और एक को लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हमले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ Police और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
घटनास्थल पर फिलहाल भारी Police बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है.
लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रशासनिक टीम स्टोन माइंस का कार्य शुरू कराने गई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने अचानक से हमला कर दिया.
इधर, गांव के लोगों का कहना है कि हमले में पूरे गांव के लोग शामिल नहीं थे. कुछ असामाजिक तत्वों ने यह हिंसक घटना अंजाम दी है. प्रशासन ने इस घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. Police ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

Anil Ambani Investigation: अनिल अंबानी पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब रिलायंस ग्रुप की होगी जांच, SFIO करेगी छानबीन

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Automobile Tips- Tata की सिएरा 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें कौनसे मिलेंगे फीचर्स

Sports News- टी-20 प्रारूप में पहली बार खेली गई ऐसी पारी, आइए जानते हैं कितने टूटे रिकॉर्ड

Mokama Seat Live Updates: मोकामा हॉट सीट पर बाहुबली अनंत सिंह Vs बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच सियासी युद्ध




