सियोल, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता Samsung अपने आगामी फ्लैगशिप Galaxy S26 Ultra पर काम कर रही है. यह स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा Galaxy S25 Ultra की तुलना में कई सुधारों के साथ आ सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें Qualcomm का नया प्रोसेसर दिया जाएगा.
कैमरा में बदलाव
टिप्सटर PhoneArt (@UniverseIce) के अनुसार Galaxy S26 Ultra में 12 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा होगा, जिसे 10 मेगापिक्सल में क्रॉप किया गया है. इसमें 1/3.94 सेंसर और 1.0 µm पिक्सल्स होंगे. यह Galaxy S25 Ultra के 12 मेगापिक्सल Sony IMX754 सेंसर से थोड़ा कम रिजॉल्यूशन वाला है, जिसमें 1/3.52 सेंसर और 1.12 µm पिक्सल्स थे. माना जा रहा है कि इस बदलाव से कैमरा की लाइट कैप्चर क्षमता पर हल्का असर पड़ सकता है.
Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra में Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है. यह तकनीक स्क्रीन के व्यूइंग एंगल को एडजस्ट कर देती है, जिससे आसपास खड़े लोग स्क्रीन को आसानी से नहीं देख पाएंगे. इस तकनीक का बड़े स्तर पर इस्तेमाल पहली बार Galaxy S26 Ultra में होगा और बाद में इसे Galaxy Fold व Galaxy Flip सीरीज में भी शामिल किया जा सकता है.
सैमसंग का ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन भी लाइनअप में
सैमसंग अपना पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold भी जल्द लॉन्च कर सकती है. इसे इस साल की शुरुआत में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 29 सितम्बर को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ कंपनी XR हेडसेट और AI सपोर्ट वाले स्मार्ट ग्लास भी पेश कर सकती है. संभावना है कि Galaxy Z TriFold में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल होगा.
You may also like
साहित्य के नोबेल पुरस्कार 2025 का ऐलान, हंगरी के लास्जलो क्रास्जनाहोरकाई को मिला ये सम्मान
सिनेजीवन: सैफ अली खान ने अपने घर पर हुए हमले को किया याद और पूजा भट्ट ने सुनाया 'दुश्मन' का किस्सा
कच्छ के रेगिस्तान से सौराष्ट्र के तट तक गुजरात भारत के ऊर्जा परिदृश्य को दे रहा आकार : करण अदाणी
पंजाब की मोगा पुलिस ने हथियारों के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार
महागठबंधन में सबकुछ ठीक, समन्वय समिति जो फैसला लेगी उसे मानना होगा: तारिक अनवर