Mumbai , 24 सितंबर . Actress श्रुति हासन ने Wednesday को अपने पिता और साउथ सिनेमा के दिग्गज Actor कमल हासन की बचपन की एक खास तस्वीर social media पर साझा की. यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की, जिसमें छोटे से कमल हासन अपने पिता डी. श्रीनिवासन के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं.
डी. श्रीनिवासन एक जाने-माने वकील थे और रक्षा मामलों के विशेषज्ञ माने जाते थे. इस प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए श्रुति ने कैप्शन में लिखा, “मेरे सबसे पसंदीदा इंसान और मेरे गार्जियन एंजेल- डैडी और ग्रैंड डैडी.” इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
श्रुति हासन की बात करें तो वे हाल ही में बहुचर्चित फिल्म ‘कुली’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने प्रीति राजशेखर का किरदार निभाया था. ‘कुली’ एक बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म रही, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत, तेलुगु सिनेमा के दिग्गज नागार्जुन अक्किनेनी, मलयालम एक्टर सौबिन शाहिर और Bollywood Actor आमिर खान भी नजर आए थे.
आमिर खान ने फिल्म में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कैमियो किया था. फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन इसकी स्टारकास्ट को काफी सराहा गया.
‘कुली’ की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो पहले कुलियों का यूनियन लीडर था और अब अपने पुराने दोस्त की मौत की जांच करता है. यह जांच उसे एक बड़े अपराध गिरोह तक ले जाती है.
फिल्म की शुरुआत ‘थलाइवर 171’ नाम से हुई थी क्योंकि यह रजनीकांत की 171वीं फिल्म थी. अप्रैल 2024 में फिल्म का आधिकारिक नाम ‘कुली’ घोषित किया गया. फिल्म की शूटिंग चेन्नई, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, jaipur और बैंकॉक जैसे शहरों में जुलाई 2024 से लेकर मार्च 2025 तक चली.
अब श्रुति जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम’ में दिखाई देंगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सालार का पहला पार्ट ‘सालार: पार्ट 1– सीजफायर’ साल 2023 में रिलीज हुआ था और उसे काफी सराहा गया था. इस फिल्म को प्रशांत नील ने निर्देशित किया है, जो ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशक भी रह चुके हैं.
फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं और उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रेया रेड्डी, जगपति बाबू, और बॉबी सिम्हा समेत कई कलाकार नजर आएंगे.
–
पीके/एबीएम
You may also like
Pro Kabaddi League: रिवेंज वीक में इस प्लान के साथ उतरेगी दबंग दिल्ली की टीम, आशु मलिक ने बताई अपनी स्ट्रैटेजी
भारत-म्यांमार आध्यात्मिक संबंधों पर प्रकाश डालती है एएसआई की 'महाबोधि फया प्रदर्शनी'
प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- 'आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं'
फरहान अख्तर का कार्ड स्वाइप कर ड्राइवर ने की 12 लाख की धोखाधड़ी, पेट्रोल भरवाने के बहाने निकाला कैश
चार देशों के दौरे पर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा जिस पर बीजेपी बोली 'अद्भुत इंजीनियरिंग ज्ञान'