बरेली, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में Police ने वसीम को गिरफ्तार किया है. वसीम पर social media प्लेटफॉर्म पर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के भाषण की एडिटिंग कर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने का आरोप है.
Police ने मुखबिर की सूचना पर Wednesday को थाना फरीदपुर क्षेत्र से वसीम को गिरफ्तार किया. इससे पहले Police ने बवाल में शामिल मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस और उसके बेटे फरमान समेत 8 लोगों को जेल भेज दिया था. Police ने अब तक बवाल में शामिल 81 लोगों को जेल भेज दिया है.
Police अधिकारियों ने बताया कि Wednesday दोपहर तक दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. सीबीगंज थाना Police की टीम ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इदरीश और इकबाल बताए गए हैं. इदरीश पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इकबाल पर 17 मामले पहले से ही चल रहे हैं.
Police अधिकारियों ने साफ कहा है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान या प्रताड़ित नहीं किया जाएगा. यदि ऐसी कोई शिकायत सामने आती है, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि असली दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
गौरतलब है कि 26 सितंबर को इस्लामिया इंटर कॉलेज इलाके में बवाल हुआ था. वहीं, Tuesday को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी मोहसिन रजा के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई थी. मोहसिन रजा ने इस कार्रवाई को पूरी तरह Political साजिश करार दिया था.
उन्होंने कहा था, “मेरा तौकीर रजा से कोई वास्ता नहीं है, न था. मैं 2005 में इत्तेहाद छोड़ चुका हूं. ये सब आंवला के भाजपा के जिला अध्यक्ष के कहने पर हो रहा है. इससे पहले भी ये मेरे खिलाफ फर्जी First Information Report दर्ज करा चुके हैं.”
–
एसएके/एबीएम
You may also like
खुशखबरी! केंद्र सरकार का दिवाली तोहफा; कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी फायदा
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
आज रावण दहन का जश्न नहीं शोक में डूबेगा राजस्थान का ये शहर, बोले - 'दहन के बाद बदलते हैं जनेऊ और करते हैं गुणों की पूजा'
युवक को पेट दर्द की थी शिकायत!` अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट
विजयादशमी पर गोधरा में 35 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई, 1,000 पुलिसकर्मी तैनात